Stocks in news :JSW Steel, Infosys, समेत निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं ये शेयर

आज कारोबार के दौरान कई चुनिंदा शेयरों के दम पर खबरों के दम पर हलचल देखने के मिल सकता है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. या कहें तो एक पल में बाजार ऊपर तो दूसरे पल में बाजार नीचे आ जाता है. बाजार में भारी-भरकम बिकवाली वाला माहौल है, जो परेशान करने वाला है. US election, विदेशी निवेशकों की ताबड़तोड़ बिकवाली और खराब तिमाही नतीजों से बाजार उबरने को तैयार होता नहीं दिख रहा है. इन सब के बीच आज कुछ शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

JSW Steel

कंपनी का अक्टूबर में क्रूड स्टील प्रोडक्शन 1 फीसदी घटकर 2.28 मैट्रिक टन रहा है. कंपनी का शेयर 4.5 फीसदी बढ़कर 998 रुपये के भाव पर बंद.

Mankind Pharma

कंपनी ने तिमाही नतीजों की घोषणा किया है. जिसमें कंपनी को सालाना आधार पर मुनाफा और आमदनी दोनों बढ़ी है. सालाना आधार पर यानी कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 501 करोड़ रुपये से बढ़कर 653.5 करोड़ रुपये हो गया है.

Infosys

कंपनी ने बताया कि SOUTHWARK COUNCIL ने रेसिडेंट कॉलेजों और स्कूलों में डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के लिए INFOSYS के साथ करार किया है.

JK Tyre & Industries

कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान किया है. सालाना आधार पर मुनाफा और आमदनी बढ़ी है. सालाना आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 242 करोड़ रुपये से गिरकर 135 करोड़ रुपये पर आ गया है. आय 3898 करोड़ से गिरकर 3622करोड़ रुपये पर आ गया है. EBITDA मार्जिन 15.11 फीसदी से घटकर 11.62 फीसदी पर आ गए है.

Berger Paints India Ltd Share

कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. सालाना आधार पर मुनाफा और आमदनी बढ़ी है. सालाना आधार पर मुनाफा 291.6 करोड़ रुपये से गिरकर 269.6 करोड़ रुपये पर आ गया है. आय 2,767.3 करोड़ से गिरकर 2,774.6 करोड़ रुपये पर आ गया है.

Datamatics Global Services

कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान किया है. सालाना आधार पर मुनाफा और आमदनी बढ़ी है. सालाना आधार पर तिमाही में मुनाफा 49.3 करोड़ रुपये से गिरकर 42.4 करोड़ रुपये पर आ गया है. इनकम भी 376.8 करोड़ से बढ़कर 406.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गए है. हालांकि EBITDA मार्जिन 15.6 फीसदी से घटकर 12 फीसदी पर आ गए है.

Dr Reddys Laboratories

डॉ रेड्डीज ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का दूसरी तिमाही का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 9 फीसदी गिरकर 1342 करोड़ रुपये रहा वहीं आय इस दौरान 16 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है. एबिटडा में इस दौरान 3 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.

Titan

कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. सालाना आधार पर मुनाफा और आमदनी बढ़ी है. सालाना आधार पर यानी कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 940 करोड़ रुपये से गिरकर 705 करोड़ रुपये पर आ गया है.


Insolation Energy

सालभर में शेयर 320 रुपये से बढ़कर 4400 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. कंपनी की बोर्ड बैठक 5 नवंबर को हुई. इसमें शेयर विभाजन को मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटने की मंजूरी दी है.

Gail (India)

तिमाही आधार पर मुनाफा गिरा है. मुनाफा 2,723 करोड़ रुपये से घटकर 2,672 करोड़ रुपये पर आ गया है. आय 33,673 करोड़ से घटकर 32,911.7 करोड़ रुपये पर आ गया है. मार्जिन 13.4 फीसदी से घटकर 11.4 फीसदी पर आ गए है.

RVNL

बीते कारोबारी दिन कंपनी का शेयर 1.08 फीसदी बढ़कर 451 रुपये के भाव पर बंद हुए. कंपनी ने बताया कि 613 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

Hindustan Zinc

सरकार ने कंपनी में हिस्सा बेचने का ऐलान किया है. 2.5 फीसदी हिस्सा बेचने का ऐलान किया है.