आज अदानी एंटरप्राइजेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जोमैटो, टाटा मोटर्स समेत इन शेयरों दिख सकती है हलचल

आज बाजार के खुलने का साथ ही अदानी एंटरप्राइजेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो समेत इन शेयरों पर सबकी निगाह रहेगी. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

खबरो के दम पर आज ये शेयर्स फोकस में रह सकते हैं. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

शेयर बाजार 8 दिन से लगातार रिकॉर्ड हाई बना रहा है. घरेलू और विदेशी निवेशकों का भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. इसी बीच आज बाजार के खुलने के साथ ही कुछ ऐसे शेयर जिनमें सभी की निगाहें हो सकती हैं. दरअसल इन शेयरों में खबरों के दम आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आइए इन शेयरो के बारे में जानते हैं.

अदानी एंटरप्राइजेज

अदानी न्यू इंडस्ट्रीज भारत में सोलर घटकों के उत्पादन की क्षमता बढ़ा रही है. यह कंपनी सोलर ग्लास, एल्युमिनियम फ्रेम और बैकशीट्स के निर्माण पर ध्यान दे रही है, जिससे सोलर सेल और मॉड्यूल्स के लिए सप्लाई चेन मजबूत हो सके.

हिंदुस्तान यूनिलीवर

हिंदुस्तान यूनिलीवर पर छोटे FMCG कंपनियों और असंगठित सेक्टर से बढ़ती प्रतिस्पर्धा का दबाव है, खासकर साबुन सेगमेंट में. कंपनी ने मार्केट शेयर बनाए रखने के लिए कीमतों में कटौती की है और अब अपने उत्पादों की प्रीमियमाइजेशन पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज

रिलायंस इंडस्ट्रीज को सरकार से अपने गैर-समाचार और करंट अफेयर्स टीवी चैनलों के लाइसेंस स्टार इंडिया को ट्रांसफर करने की अनुमति मिल गई है. यह कदम Disney के भारतीय मीडिया संपत्तियों के साथ रिलायंस की मर्जर प्रक्रिया का हिस्सा है. इस मर्जर की वैल्यू लगभग 70,350 करोड़ रुपये है और यह 2024 के अंत तक या 2025 की शुरुआत में पूरी होने की उम्मीद है.

टाटा मोटर्स

कंपनी तमिलनाडु में ₹9,000 करोड़ की लागत से एक नया प्लांट बना रही है, जहां जगुआर लैंड रोवर वाहनों का निर्माण होगा.

जाइडस लाइफसाइंसेस

जाइडस को यूएस FDA से जेनरिक एंजालुटामाइड कैप्सूल बनाने की अनुमति मिल गई है, जो प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए है. अमेरिकी बाजार में इस दवा की सालाना बिक्री लगभग 869.4 डॉलर मिलियन थी.

लार्सन एंड टूब्रो

कंपनी अपने रियल एस्टेट व्यवसाय को बढ़ाने के लिए जमीन खरीदने और प्री-सेल्स बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी प्रीमियम हाउसिंग पर फोकस करते हुए अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाना चाहती है.

अल्केम लैबोरेट्रीज

कंपनी ने उन दावों को खारिज किया है, जिनमें उसके उत्पाद Pan-D और Clavam 625 को CDSCO द्वारा गुणवत्ता परीक्षण में फेल बताया गया था. अल्केम का कहना है कि परीक्षण किए गए सैंपल नकली थे और उनके द्वारा निर्मित नहीं थे.

जोमैटो

कंपनी की को-फाउंडर और चीफ पीपल ऑफिसर, आकृति चोपड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

जीएमआर एयरपोर्ट्स:

सुप्रीम कोर्ट के हाल के फैसले के बाद जीएमआर एयरपोर्ट्स नागपुर के बाबासाहेब आंबेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन जारी रख सकेगी.