शानदार रैली के बाद बंद हुआ अमेरिकी बाजार, Bharti Airtel, Ambuja Cements समेत फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स
आज बाजार पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं. साथ ही निगाह रहेगी कई शेयरों के मूवमेंट पर भी. इन शेयरों में खबरों के बदौलत हलचल देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में Ashoka Buildcon, PNC Infratech, Bharat Forge, Ambuja Cements जैसे नाम शामिल हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.
Stocks to in focus Today: पिछले कई दिनों से बाजार में लगातार रैली देखने को मिल रही है. 22 अप्रैल को भारतीय बाजार की शुरुआत खराब ग्लोबल सेंटीमेंट के बीच हुई. फिर थोड़ी गिरावट आई उसके बाजार ने चाल बदली और तेजी दिखाई. हालांकि, इसके एक दिन पहले अमेरिकी बाजार में बिकवाली देखी गई थी. हालांकि मंगलवार को अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. इन सब के बीच आज बाजार के चाल पर सभी की निगाहें रहेंगी. क्या निफ्टी 24,500 की तरफ आगे बढ़ेगा? यह बड़ा सवाल है. इसके साथ ही कुछ शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकती है.
Bharti Airtel
भारती एयरटेल और इसकी सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम ने अडानी डेटा नेटवर्क्स के साथ एक डील किया है. इस डील के तहत, ये कंपनियां गुजरात, मुंबई, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और तमिलनाडु में 26 GHz बैंड की 400 MHz स्पेक्ट्रम का यूज करने का अधिकार हासिल करेंगी.
360 ONE WAM
कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने 360 ONE प्राइवेट इक्विटी फंड को भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस में कुछ हिस्सेदारी खरीदने और नई शेयरों को सब्सक्राइब करने की मंजूरी दे दी है.
Bharat Forge
भारत फोर्ज को CCI ने AAM इंडिया मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की इजाजत दी है.
PNC Infratech
इस कंपनी को राजस्थान के भरतपुर शहर में हीरादास चौराहा से कुम्हेर गेट चौराहा तक फ्लाईओवर बनाने का ठेका मिला है. इस प्रोजेक्ट की कीमत करीब 239.94 करोड़ रुपये है.
Ashoka Buildcon
इस कंपनी को सेंट्रल रेलवे से 568.86 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है. इसमें रेलवे लाइन का काम, पुल, ब्रिज और कई अन्य कंस्ट्रक्शन का काम शामिल है.
Power Finance Corporation
PFC ने पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग में Gensol Engineering के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कंपनी का कहना है कि EV लीजिंग के लिए दिए गए 352 करोड़ रुपये में से 307 करोड़ रुपये अभी तक नहीं लौटाए गए हैं.
Varun Beverages
इस कंपनी ने प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में अपना नया प्रोडक्शन प्लांट शुरू किया है, जहां से कोल्ड ड्रिंक, जूस और पैकेज्ड पानी का मैन्युफैक्चरिंग किया जा रहा है.
Gokaldas Exports
कंपनी ने ज्योत्सना शाही को 22 अप्रैल से अपना चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) नियुक्त किया है.
Ambuja Cements
अंबुजा सीमेंट्स ने ओरिएंट सीमेंट में 46.66 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का सौदा पूरा कर लिया है.
कैसा रहा अमेरिकी बाजारों का कारोबार?
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. एक दिन पहले जो गिरावट हुई थी, बाजार ने उसे पूरी तरह से रिकवर कर लिया. इस दौरान S&P 500 में 2.5 फीसदी की बढत, Nasdaq Composite 2.7 फीसदी चढ़ा और Dow Jones भी 2.7 फीसदी यानी 1,000 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.