2025 में कैसी होगी शेयर बाजार की चाल, किन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव; पढ़ें ये रिपोर्ट

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में शेयर बाजार में स्थिरता देखने को मिलेगी. लार्ज-कैप स्टॉक्स, आईटी, हेल्थकेयर और बीएफएसआई सेक्टर पर फोकस करना चाहिए. निवेशकों को मिड और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में सावधानी से निवेश करना चाहिए.

मोतीलाल ओसवाल की इस रिपोर्ट में भारत और दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बाजार की संभावनाओं पर आउटलुक जारी किया गया है. Image Credit: Freepik

शेयर बाजार एक बार फिर गिरावट का दौर झेल रहा है. गिरावट भी इतनी बड़ी कि बीएसई सेंसेक्स में 1,176.45 अंकों या 1.49 फीसदी की गिरावट है और निफ्टी 50 इंडेक्स में 364.20 अंक या 1.52 फीसदी की गिरावट है. लेकिन अब सवाल है कि आगे क्या? साल खत्म हो रहा है तो 2025 में शेयर बाजार को लेकर क्या राय है? किन स्टॉक्स और किन सेक्टर पर नजर रखनी होगी, किन स्टॉक्स से दूरी बनानी होगी. चलिए इन्हीं सब सवालों के जवाब मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में दिए गए हैं जिन्हें हम आपको समझाते हैं.
 
मोतीलाल ओसवाल की इस रिपोर्ट में भारत और दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बाजार की संभावनाओं पर आउटलुक जारी किया गया है. इसमें चुनौतियों और अवसरों दोनों पर चीजें बताई गई हैं.

2025 में कैसा होगा शेयर बाजार

रिपोर्ट के अनुसार, 2025 के पहले छह महीने यानी H1 पर नजर डालें तो बाजार में स्थिरता देखने को मिलेगी, साथ ही बाजार में कोई बड़ा उछाल या बड़ी गिरावट की भी आशंका नहीं है. हालांकि शेयरों की कीमतें ऊपर-नीचे होती रहेंगी. इसकी वजह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की संभावित ब्याज दर में कटौती, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की नई ट्रेड पॉलिसी में बदलाव और दुनिया और देश की अर्थव्यवस्था में उतार चढ़ाव को माना जा रहा है.

इसके अलावा अगले छह महीनों में सुधार की उम्मीद है. इसकी वजह ग्रामीण इलाकों में बढ़ती मांग, शादियों का मौसम, सरकारी खर्चों में बढ़ोतरी, इन सभी से कंपनियों की आय में सुधार होगा और 2025-2027 के दौरान 16% का CAGR संभव है.

कौन से फैक्टर बाजार को हिला सकते हैं?

  • दुनिया भर में आर्थिक अनिश्चितता और भारत की आर्थिक स्थिति, बाजार में उतार-चढ़ाव का कारण बन सकती है.
  • कंपनियों के वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में रेवेन्यू में गिरावट की संभावना है. हालांकि दूसरी छमाही में इसमें बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.
  • फरवरी 2025 का बजट निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित करेगा और बाजार को दिशा देगा.

निवेशकों को कैसी बनानी चाहिए रणनीति?

रिपोर्ट के मुताबिक, लार्ज-कैप स्टॉक्स को ज्यादा फोकस में रखें. ये स्टॉक्स बाजार की अनिश्चितताओं में स्थिरता दे सकते हैं. मिड और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में सावधानी से निवेश करें.

कौन से सेक्टर चमकेंगे?

इन सेक्टर पर ज्यादा फोकस करें:

  • IT
  • हेल्थकेयर
  • BFSI (बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं)
  • कंज्यूर डिस्क्रेशनरी
  • इंडस्ट्रियल्स
  • रियल एस्टेट
  • कैपिटल मार्केट
  • इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस
  • डिजिटल ई-कॉमर्स
  • होटल्स

अंडरवेट सेक्टर्स: मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, मेटल्स, एनर्जी और ऑटोमोबाइल्स सेक्टर अंडरवेट हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, BFSI सेक्टर के मुनाफे में बढ़ोतरी के संकेत हैं अगर ब्याज दरों में गिरावट आती है. वहीं अमेरिकी टेक खर्च में सुधार और AI और क्लाउड सर्विस में भारतीय कंपनियों की विशेषज्ञता है जिससे आईटी सेक्टर को फायदा होगा. सरकार की लोकलाइजेशन पहल और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार से इंडस्ट्रियल्स भी फोकस में रहेंगे.

किन स्टॉक्स पर दांव लगाएं?

रिपोर्ट में निवेश के लिए इन प्रमुख स्टॉक्स पर दांव लगाया जा सकता है:

  • ICICI Bank
  • HCL Technologies
  • Larsen & Toubro (L&T)
  • Zomato
  • NAM India
  • Mankind Pharma
  • Syrma SGS Technology
  • Lemon Tree Hotels
  • Macrotech Developers
  • Polycab India

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.