Axis Bank, Vodafone Idea, Kalyan Jewellers, Ola Electric समेत इन शेयरों में दिख सकती है हलचल

भारतीय बाजार के खुलने का साथ ही आज कुछ शेयरों में शोरगुल देखने को मिलेगा. ये हलचल खबरों के दम पर मिलेगी. आइए जानते हैं किन शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकती है.

आज इन शेयरों पर होगी सबकी निगाहें. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

शेयर बाजार में बिकवाली लगातार हावी है. आज एशियाई बाजारों में अच्छी गिरावट नजर आ रही है. जिस आधार पर यह कयास लगाया जा रहा है कि भारतीय बाजार भी आज गिरावट के साथ खुल सकते हैं. इसी के साथ आज भारतीय बाजार के खुलने का साथ ही कुछ शेयरों में हलचल देखने को मिलेगा. ये हलचल खबरों के दम पर मिलेगी. आइए जानते हैं किन शेयरों में शोरगुल देखने को मिल सकती है.

Axis Bank

बैंक ने IFC से 500 मिलियन डॉलर का कर्ज लिया है, जिसका उपयोग पर्यावरण सम्बंधित परियोजनाओं के लिए किया जाएगा. बैंक का लक्ष्य 2030 तक पर्यावरण के अनुकूल क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करना है.

Northern Arc

कंपनी ने 1,000 करोड़ रुपये का एक निवेश फंड शुरू किया है, जो सस्ते आवास और माइक्रोफाइनेंस क्षेत्रों में निवेश करेगा. इसका लक्ष्य 4 साल में 14-14.5 फीसदी की रिटर्न हासिल करना है.

Vodafone Idea

कंपनी ने एरिक्सन के साथ 4 नए क्षेत्रों में 4G और 5G सेवाओं के लिए अनुबंध किया है, जिससे नेटवर्क विस्तार किया जा सकेगा.

Reliance Jio

जियो ने सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए नए नियमों की मांग की है, ताकि सैटेलाइट और टेरेस्ट्रियल सेवाओं के बीच समानता बनाई जा सके. इससे भारत में Starlink और OneWeb जैसी कंपनियों की प्रतिस्पर्धा प्रभावित हो सकती है.

Servotech Power Systems

कंपनी को महाराष्ट्र में 9 और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने का ऑर्डर मिला है, जिससे इनकी संख्या अब 29 हो जाएगी.

Kalyan Jewellers

Q2FY25 में कंपनी की बिक्री में 39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. गोल्ड के आयात शुल्क में कमी का भी इस पर पॉजिटिव असर पड़ा है. कंपनी फेस्टिवल सीजन में और नए शोरूम खोलने की योजना बना रही है.

Hero MotoCorp

होंडा ने सितंबर 2024 में हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ दिया है और 27.73 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल की है. दोनों कंपनियों की बिक्री में कमी देखी गई है.

Tata Motors

Jaguar Land Rover की बिक्री Q2 में 3 फीसदी तक घटी है, लेकिन कंपनी को यह उम्मीद है कि उत्पादन में सुधार होगा.

Ashok Leyland

कंपनी अगले 18-24 महीनों में अपना पहला हाइड्रोजन ट्रक लॉन्च करने की मन बना रही है और इलेक्ट्रिक ट्रक की डिलीवरी भी शुरू कर दी है.

Ola Electric

कंपनी को सेवा से जुड़ी शिकायतों पर उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण से नोटिस मिला है. जिसका जवाब 15 दिनों में देना होगा.