Stocks to watch : Vedanta, REC, Tata Motors,LIC समेत इन शेयरों में दिख सकता है हलचल

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज बाजार के साथ-साथ कुछ चुनिंदा शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में बताते हैं.

आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन. Image Credit: Getty Images

आज हफ्ते का पहला कारोबारी दिवस है. बीते हफ्ते बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी. अच्छे-अच्छे शेयरों का बुरा हाल होता दिखा है. विदेशी निवेशकों की लगातार भारी बिकवाली और तिमाही रिजल्ट्स ने बाजार का सेंटीमेंट बिगाड़ के रखा है. इन सब के बीच आज कई शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में बताते हैं.

DCX Systems Ltd:

डिफेंस और एयरोस्पेस सेग्मेंट की कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स को डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी लॉकहीड मार्टिन से एक बड़ा परचेज ऑर्डर हासिल हुआ है. 

Aditya Birla Group stocks

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन, कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि उनकी कंपनी अमेरिका में और अधिक निवेश करने के लिए उत्सुक है. जिसके पीछे यह कारण है कि नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले भी भारत के प्रति पॉजिटिव नजरिया रखते थे.

Vedanta

वेदांता समूह निकट भविष्य में अपनी तीन प्रमुख बिजनेस शाखाओं – जिंक, एल्युमिनियम और तेल व गैस – की क्षमता को दोगुना करने की योजना बना रहा है. इसके साथ ही कंपनी का इरादा बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश करने का है.

REC

रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी वित्त वर्ष 2025 में अतिरिक्त 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसके लिए कंपनी गहरे डिस्काउंट वाले जीरो-कूपन बॉन्ड जारी कर सकती है.

TATA Steel

टाटा स्टील ने सुप्रीम कोर्ट में एक सुधारात्मक अपील दाखिल करने की तैयारी कर रही है, क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने पाया कि राज्यों को खनन और खनिज उपयोग सेस एकत्र करने का अधिकार है.

Tata Motors

सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. कंपनी ने बाजार बंद होने के जानकारी दी है कि इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 3343 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 3764 करोड़ रुपये पर था.

Ola Electric

कंपनी दूसरी तिमाही में भी घाटे में रही है. हालांकि इसमें पिछले साल के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है. वहीं कंपनी की आय में साल दर साल के आधार पर 39 फीसदी का तेज उछाल देखने को मिला है. तिमाही के दौरान कंपनी के द्वारा डिलीवर किए गए व्हीकल पिछले साल के मुकाबले करीब 74 फीसदी बढ़े हैं. कंपनी का तिमाही घाटा 495 करोड़ रुपये रहा है. 

LIC

एलआईसी (LIC) के न्यू बिजनेस प्रीमियम में 20% की वृद्धि हुई है इसी के साथ यह 60,043 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. 

Whirlpool

कंपनी ने जानकारी दी है कि सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली है. कंपनी का मुनाफा इस दौरान घटकर 287 करोड़ रुपये पर आ गया है.

Fortis Healthcare

कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1.6 फीसदी की साल-दर-साल बढ़ोतरी के साथ 176.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Asian Paints

कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 44 फीसदी गिरा हुआ है. वहीं आय में साल दर साल के आधार पर 5 फीसदी की गिरावट रही है. कंपनी के द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी का तिमाही मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 1232.4 करोड़ रुपये से घटकर 694 करोड़ रुपये रहा है.