Stocks To Watch : Adani Group stocks, Telecom companies, Ola Electric, NTPC समेत इन शेयरों में दिखेगा हलचल
कल बाजार में भयंकर गिरावट रही थी. आज बाजार की चाल पर सभी की निगाहें रहने वाली है. इन सब के अलावा कुछ ऐसे चुनिंदा शेयर हैं जिनपर निवेशकों की निगाह रह सकती है. आइए इन शेयरों का जानते हैं.
कल बाजार में भयंकर गिरावट रही थी. जिसका असर बाजार पर देखने को मिला था. आज बाजार की चाल पर सभी की निगाहें रहने वाली है. क्या अडानी समूह को लेकर आई खबर का आज भी असर देखने को मिलेगा? यह देखना दिलचस्प होगा. इन सब के अलावा कुछ ऐसे चुनिंदा शेयर हैं जिनपर निवेशकों की पैनी निगाह रहने वाली है. आइए आपको इन शेयरों से परिचय कराते हैं.
SJVN
कंपनी ने राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग के साथ MoU साइन किया है. यह समझौता रिन्यूएबल एनर्जी के डेवलपमेंट के लिए है.
Telecom companies
टेलीकॉम क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज, वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल और एमटीएनएल जैसी कंपनियां चर्चा में हैं. TRAI ने हाल ही में अपने सब्सक्राइबर्स डेटा जारी किए हैं, जिससे इन कंपनियों पर असर देखने को मिल सकता है.
Hyundai Motor India
हुंडई मोटर इंडिया तमिलनाडु में दो नई रिन्युएबल एनर्जी प्लांट लगाने का मन बना रही है. कंपनी का लक्ष्य है कि 2025 तक अपने सभी मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन्स को 100 फीसदी रिन्युएबल एनर्जी पर चलाया जाए.
Ashok Leyland
अशोक लेलैंड ने पश्चिम बंगाल में हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए एक नया डीलरशिप शुरू किया है. कंपनी पूर्वी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बनाने में लगी है.
Ola Electric
ओला इलेक्ट्रिक अपनी कंपनी का पुनर्गठन कर रही है और रिपोर्ट्स के मुताबिक 500 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है. यह छंटनी कंपनी के कुल कर्मचारियों लगभग का 12 फीसदी है.
NTPC
एनटीपीसी की सब्सिडरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड जल्द ही शेयर बाजार में लिस्ट होगी. कंपनी ने आंध्र प्रदेश सरकार की एनर्जी डिपार्टमेंट के साथ 1.87 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. जिसका उद्देश्य राज्य में रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देना है.
Coal India
कोल इंडिया ने नॉन-रेगुलेटेड सेक्टर को उनकी जरूरत से ज्यादा कोयला सप्लाई करने का फैसला लिया है. यह बदलाव ट्रेंच VIII लिंकिंग ऑक्शन से लागू होगा.
Infosys
इंफोसिस पर जॉर्जिया डिपार्टमेंट ऑफ लेबर ने 3.28 मिलियन डॉलर का टैक्स पेनल्टी लगाया है. यह पेनल्टी 2019 की तीसरी तिमाही से 2024 की पहली तिमाही के बीच की अवधि के लिए है. जिससे आज इसके शेयरों पर असर देखने को मिल सकता है.
Raymond
रेमंड को NSE और BSE ने ‘नो ऑब्जर्वेशन लेटर’ दिया है. यह लेटर कंपनी और रेमंड रियल्टी के बीच डिमर्जर की योजना के लिए है. जुलाई 2024 में कंपनी के बोर्ड ने इस डिमर्जर को मंजूरी दी थी.
Adani Group stocks
कल अडानी समूह में बड़ी गिरावट देखी गई थी. आज ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि बाजार का इन शेयरों पर क्या रुख है.