Tata Communications, RIL, Lupin समेत इन शेयरों में दिख सकता है तगड़ा एक्शन, रखें नजर!

3 अप्रैल के कारोबारी दिन भारतीय बाजार की चाल पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं. साथ ही कुछ चुनिंदा शेयरों पर भी. ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया है. इसके बाद भारतीय बाजार कैसे रिएक्ट करता है. यह देखना बनेगा. इसके अलावा Maruti Suzuki India, Caplin Point Laboratories, Tata Communications जैसे शेयर खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकता है.

स्टॉक्स इन फोकस. Image Credit: freepik, canva

Stocks In Focus: अप्रैल सीरीज भारतीय बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. रेसिप्रोकल टैरिफ से सभी बाजारों में हलचल मचा कर रखा है. जिसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिलेगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल को दुनिया के 180 से अधिक देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया. हालांकि भारत पर 26 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है जो अन्य देशों की तुलना में कम है. आज बाजार के साथ-साथ कई शेयरों पर असर देखने को मिल सकता है. आइए इन्हें एक-एक कर जानते हैं.

Maruti Suzuki India

कंपनी 8 अप्रैल से 7 मॉडल्स के दाम बढ़ाने जा रही है. बढ़ती इनपुट लागत, ऑपरेशनल खर्च, नियमों में बदलाव और नए फीचर्स की वजह से यह फैसला लिया गया है.

Bharat Electronics

कंपनी ने भारतीय वायुसेना के साथ 593.22 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. यह सौदा आकाश मिसाइल सिस्टम की मेंटेनेंस सेवाओं के लिए किया गया है.

Kirloskar Oil Engines

भारतीय नौसेना से 270 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह 6MW क्षमता वाले मीडियम-स्पीड मरीन डीजल इंजन के डिजाइन और विकास के लिए दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- Waaree और Premier Energies के लिए खतरे की घंटी! ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड, जानिए कितना टूटेगा शेयर!

Elpro International

कंपनी ने PNB MetLife India Insurance में अपनी पूरी हिस्सेदारी 134.4 करोड़ रुपये में बेच दी.

Interarch Building Products

कंपनी को 300 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है, जिसमें 30,000 मीट्रिक टन का निर्माण कार्य शामिल है.

VVIP Infratech

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों से 414 करोड़ रुपये की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के लिए LOA/LOI प्राप्त हुआ.

Mahindra Lifespace Developers

मुंबई के अंधेरी के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में दो हाउसिंग सोसायटी के रिडेवलपमेंट का काम कंपनी को सौंपा गया है. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 1,200 करोड़ रुपये है.

GE Power India

कंपनी को NTPC से 38.2 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसमें तालचेर प्लांट के लिए जनरेटर पार्ट्स की आपूर्ति की जाएगी.

Authum Investment & Infrastructure

कंपनी Vas Infrastructure को 86.04 करोड़ रुपये में खरीदने जा रही है.

Lupin

लुपिन की यूके स्थित सब्सिडियरी Lupin Healthcare (UK) ने Renascience Pharma (UK) का एक्विजिशन कर लिया है. यह डील करीब 130 करोड़ रुपये में हुई.

Reliance Industries

रिलायंस ने आंध्र प्रदेश के कनिगिरी में अपना पहला कंप्रेस्ड बायो-गैस (CBG) प्लांट शुरू किया. यह प्रोजेक्ट 139 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया जा रहा है और आंध्र प्रदेश में 500 ऐसे प्रोजेक्ट्स पर कुल 65,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

PNB Housing Finance

चीफ पीपल ऑफिसर अमित सिंह ने पर्सनल रीजन से 30 मई से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह 31 मई से सतीश कुमार सिंह नए चीफ पीपल ऑफिसर होंगे.

Caplin Point Laboratories

कंपनी की हांगकांग में मौजूद सब्सिडियरी Caplin Point Far East ने Neoethicals Chile SpA में निवेश का फैसला किया है.

Tata Communications

TC Netherlands की 16.718 मिलियन यूरो की शेयर कैपिटल को बायबैक किया जाएगा. इसके बाद TC Netherlands, Tata Communications की डायरेक्ट होल्डिंग वाली सब्सिडियरी बन जाएगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.