भाव 50 रुपये से भी कम, वित्तीय स्थिति भी हुई है मजबूत; ये स्टॉक्स करा सकते हैं फायदा!
शेयर बाजार पिछले कुछ समय से काफी घाटे का सामना कर रहा है. आए दिन निवेशकों को नुकसान हो रहा है. लेकिन ऐसे में कुछ स्टॉक्स ऐसे भी हैं जिनकी वित्तयी स्थिति बेहतर हुई है और उनके शेयर का भाव भी 50 रुपये से कम है. देखें सूची.
Stocks under 50 with strong Finances: शेयर बाजार पिछले कुछ समय से निवेशकों का खूब नुकसान कर रहा है. लेकिन हालिया दिनों में बाजार की स्थिति में सुधार देखी जा रही है. सेंसेक्स-निफ्टी भी हरे रंग के साथ खुल रहे हैं. इसी आधार पर हम आपको 50 रुपये से कम कीमत वाली कुछ कंपनियों के बारे में बताएंगे जिनकी वित्तीय स्थिति भी मजबूत है. इन स्टॉक्स को हम पिओट्रोस्की स्कोर के आधार पर बताएंगे. इससे पहले आगे बढ़े, ये जानना अहम है कि पिओट्रोस्की स्कोर आखिर होता क्या है.
पिओट्रोस्की स्कोर में 0 से 9 तक का स्केल होता है. जिसके आधार पर किसी भी कंपनी की ताकत और वित्तीय स्थिति का विश्लेषण करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 9 मापदंडों को दर्शाता है. इस स्कोर का इस्तेमाल सबसे अच्छे वैल्यू वाले शेयरों को रैंक करने के लिए किया जाता है. हम इसी स्कोर के आधार पर ऐसे स्टॉक्स की पेशकश करेंगे जिसका स्कोर 9 है.
Dhanlaxmi Bank Limited
1,117 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ यह शेयर BSE पर लगभग 4.6 फीसदी बढ़कर शुक्रवार को 29.49 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया. इसका पिओट्रोस्की स्कोर 9 है. वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का ब्याज के जरिये नेट इनकम लगभग 12.6 फीसदी बढ़कर 128.34 करोड़ रुपये हो गया. वहीं नेट प्रॉफिट 551 फीसदी बढ़कर 19.8 करोड़ रुपये हो गया.
Patel Engineering Limited
इस कंपनी का मार्केट कैप 3,367.3 करोड़ रुपये है. कंपनी का शेयर BSE पर तकरीबन 3.5 फीसदी बढ़कर शुक्रवार को 40.72 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया था. इसका स्कोर 8 है. वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में लगभग 13.7 फीसदी बढ़कर 1,206 करोड़ रुपये हो गया. वहीं नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में लगभग 19 फीसदी बढ़कर 82 करोड़ रुपये हो गया.
BMW Industries Limited
इस कंपनी का मार्केट कैप 1,098.4 है. शुक्रवार को BSE पर कंपनी के शेयर 3.6 फीसदी की तेजी के साथ 49.49 रुपये के इंट्राडे के हाई लेवल पर पहुंच गया. इस स्टॉक का स्कोर भी 8 है. वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछेल साल की तुलना में लगभग 3 फीसदी बढ़कर 148 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं नेट प्रॉफिट, पिछले साल की तुलना में तकरीबन 41.7 फीसदी की बढ़त के साथ 17 करोड़ रुपये हो गया है.
Vakrangee Limited
वक्रांगी लिमिटेड का मार्केट कैप 1,083.2 करोड़ रुपये है. BSE पर ये शेयर शुक्रवार को 4 फीसदी की बढ़त के साथ 10.77 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया था. वक्रांगी लिमिटेड का पिओट्रिस्की स्कोर 9 है. वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू तिमाही दर तिमाही आधार पर लगभग 4 फीसदी बढ़कर 67.88 करोड़ रुपये हो गया. वहीं नेट प्रॉफिट तिमाही दर तिमाही के आधार पर तकरीबन 76.3 फीसदी बढ़कर 1.04 करोड़ रुपये हो गया है.