Budget 2025: इनकम टैक्स में राहत से इन शेयरों में लगा पंख, झूम उठे निवेशक!
Budget 2025: इनकम टैक्स में बड़ी छूट की घोषणा के बाद FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई। शनिवार, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के दौरान निफ्टी FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़े, जबकि रियल्टी इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा की बढ़त देखी गई जा रही है.
Budget 2025 Top Gainer Stocks: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इनकम टैक्स में बड़ी राहत देने की घोषणा के बाद FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शनिवार, 1 फरवरी को पेश हुए बजट 2025 में सरकार ने ₹12 लाख तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लेने की घोषणा की है. जिसके बाद बाजार में निवेशकों के साथ-साथ उस सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है.
मिडिल क्लास के लिए राहत
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि मध्यम वर्ग हमारी अर्थव्यवस्था की ताकत है. उनकी मेहनत और योगदान को ध्यान में रखते हुए हम समय-समय पर टैक्स का बोझ कम करते आए हैं. अब, मैं यह घोषणा करते हुए खुश हूं कि ₹12 लाख तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा.
कंज्यूमर स्पेंडिंग पर दिखेगा असर
इसके अलावा, सरकार ने टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया, जिससे लोगों के हाथ में अधिक पैसा बचेगा. इसका सीधा असर घरेलू खर्च, बचत और निवेश पर इसका असर साफ-साफ पड़ेगा. जिस नाते अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- Budget Impact Stocks 2025: इन शेयरों में दिख सकती है सरपट रैली, रखें नजर
FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में तेजी
- इनकम टैक्स में कटौती की घोषणा के बाद FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली.
- FMCG कंपनियों के शेयरों में 3-6 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई. इसमें गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ब्रिटानिया, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), मैरिको, टाटा कंज्यूमर और वरुण बेवरेजेस जैसी कंपनियों के शेयर शामिल हैं.
- कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में भी निवेशकों ने जमकर खरीदारी की. ब्लू स्टार, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया, हैवेल्स इंडिया और वोल्टास जैसी कंपनियों के शेयरों में 2-5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली.
- निफ्टी FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े, जबकि रियल्टी इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई.
FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर को मिला बूस्टर
सरकार की इस घोषणा से मध्यम वर्ग की खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी, जिससे FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर को और मजबूती मिलेगी. इस टैक्स कटौती से बाजार में खरीदारी बढ़ेगी, जिससे अर्थव्यवस्था को और रफ्तार मिलेगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.