Solar Sector के इस Penny Share में तगड़ा एक्शन, 1 महीने में 29% भागा, इन तीन शेयरों पर भी रखें नजर

Solar Sector Penny Share के लिहाज से देखें, तो यह छोटू स्टॉक पिछले एक महीने में 29 फीसदी भाग चुका है. मंगलवार को भी इसमें अपर सर्किट लगा. कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद से इसके शेयर प्राइस में लगातार तेजी बनी हुई है. इसके अलावा तीन और ऐसे स्टॉक हैं, जिन्हें बड़ा ऑर्डर मिला है या इनमें कॉरपोरेट एक्शन हुआ है. जानते हैं कौनसे हैं ये स्टॉक और फिलहाल किस रेंज में ट्रेड कर रहे हैं.

शेयर बाजार की प्रतीकात्मक तस्वीर Image Credit: freepik

Solar Sector Penny Share ट्रेंड में हैं. क्योंकि, सोलर सेक्टर सबसे तेजी से ग्रो कर रहे सेक्टर्स में से एक है. इसमें अडानी-अंबानी जैसे बड़े प्लेयर्स के साथ ही कई छोड़े खिलाड़ी भी हैं. कई बार बड़े दिग्गजों की चमक में इन छोटे खिलाड़ियों के बड़े एक्शन पर नजर नहीं जाती है. फिलहाल, हम यहां आपको बता रहे हैं ऐसे ही कंपनियों के स्टॉक्स के बारे में जिन्हें बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिसके बाद इनके शेयर में भी एक्शन दिख सकता है.

शारिका एंटरप्राइजेज लिमिटेड

Sharika Enterprises Limited शारिका एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एसईएल) को पिछले दिनों पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की सहायक कंपनी पावरग्रिड एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. 5.74 करोड़ रुपये के इस ऑर्डर के तहत कंपनी को लद्दाख और राजस्थान में सरकारी भवनों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम की आपूर्ति और स्थापना करनी है. इससे पहले कंपनी को JSW की रिन्यूएबल एनर्जी की इकाई से 8 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

शेयर प्राइस में आया उछाल

Sharika Enterprises Limited के शेयर प्राइस में पिछले एक महीने में 29 फीसदी का उछाल आ चुका है. मंगलवार को शारिका एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 23.83 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, जबकि पिछली बार यह 22.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था. फिलहाल इसका शेयर प्राइस एक साल के उच्चतम स्तर 32.48 रुपये से अच्छे खासे डिस्काउंट पर मिल रहा है. पिछले 5 दिन में इसके शेयर प्राइस में करीब 15 फीसदी का उछाल आ चुका है. trendlyne के एनालिसिस के मुताबिक SWOT पैरामीटर पर कंपनी को हाई रैंक मे रखा गया है. इसके 14 पैरामीटर पॉजिटिव हैं और 8 नेगेटिव. वहीं, Consolidated P/E Analysis के लिहाज से कंपनी के शेयर को स्ट्रॉन्ग सेलिंग जोन में रखा गया है.

इन स्टॉक्स पर भी रखें नजर

मंगलवार को BSE को मिली कॉरपोरेट फाइलिंग से तीन ट्रेंडिंग स्टॉक्स के बारे में जानकारियां सामने आई हैं. मंगलवार को बीआर गोयल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (BRGIL), नैकडैक और ड्रोन आचार्य ने सेबी के LODR नियमों के तहत एक्सजेंस फाइलिंग में बताया कि इन कंपनियों को कुछ ऑर्डर मिले हैं.

बीआर गोयल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

B.R.Goyal Infrastructure Limited बीआर गोयल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने मंगलवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से एक ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एनएच-200 (एनएच 49) पर टोल वूसली का काम मिला है. मंगलवार को कंपनी का शेयर 4.99 फीसदी के उछाल के बाद अपर सर्किट में 145.30 रुपये पर बंद हुआ.

ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन लिमिटेड

DroneAcharya Aerial Innovations Limited ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि कंपनी को भारतीय सेना के लिए रक्षा मंत्रालय के सैन्य मामलात विभाग के मैकेनाइज्ड आर्मी कोर्स ग्रुप अहमदनगर से यह ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी को भारतीय सेना अधिकारियों के लिए ड्रोन पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और ड्रोन निर्माण पाठ्यक्रम प्रदान का संचालन करना होगा. मंगलवार को इसका शेयर प्राइस 0.86% की गिरावट के साथ् 109.20 रुपये पर बंद हुआ.

एनएसीडीएसी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

NACDAC Infrastructure Limited एनएसीडीएसी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने भी मंगलवार को एक LODR फाइलिंग में बताया कि कंपनी को कई बड़े क्लाइंट्स से ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने मोटे तौर पर चार वर्क ऑर्डर मिलने की जानकारी दी हैं. इनमें एक ऑर्डर बिरला एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से मिला है. इसके अलावा सी.पी. सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, गुरुकुल तक्षशिला प्राइवेट लिमिटेड व मिंडा इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड से मिला है. मंगलवार को कंपनी के शेयर का प्राइस 2.54% की गिरावट के साथ 74 रुपये पर रहा.

डिसक्‍लेमर: Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.