लगातार भारी बिकवाली के बाद इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार, क्या हालिया डील बदलेगी इसकी चाल?
लगातार भारी बिकवाली के बाद Jio Financial में जोरदार तेजी देखी जा रही है. कारोबार के दौरान इसमें भारी वॉल्यूम देखी जा रही है. दरअसल, ये तेजी एक डील के बाद देखी जा रही है. आइए जानते है कि ऐसा क्या हुआ कि लगातार तीन दिन से इसमें तेजी देखी जा रही है.
Why JioFin share price rise: 6 मार्च को Jio Financial Services के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 222.35 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. यह लगातार तीसरा दिन रहा जब कंपनी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. इस दौरान भारी खरीदारी भी देखने को मिली, जिससे शेयरों में कुल 10 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि इस शेयर में जोरदार तेजी देखी जा रही है.
क्या है Jio Financial में तेजी की वजह?
Jio Financial के शेयरों में उछाल की सबसे बड़ी वजह कंपनी द्वारा Jio Payments Bank की पूरी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान है. अभी Jio Financial के पास इस बैंक की 82.17 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी के बोर्ड ने 4 मार्च को फैसला लिया कि वह SBI से बाकी के 7.90 करोड़ शेयर खरीदकर Jio Payments Bank को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में लेगी.
इस सौदे की कुल कीमत 104.54 करोड़ रुपये होगी. इस अक्विजिशन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी जरूरी होगी और मंजूरी मिलने के 45 दिनों के अंदर इसे पूरा कर लिया जाएगा.
ट्रेडिंग वॉल्यूम में शानदार बढ़त
Jio Financial Services के शेयरों में भारी ट्रेडिंग हो रही है.
- 6 मार्च को: करीब 1 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री हुई.
- 5 मार्च को: यह आंकड़ा 4 करोड़ शेयरों तक पहुंच गया था.
- शेयरों में पिछले कुछ महीनों में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब इसमें सुधार के संकेत दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- चीन का एक कदम और इन कंपनियों की बल्ले-बल्ले, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल!
क्या यह सही समय है निवेश के लिए?
हालांकि, पिछले कुछ दिनों में Jio Financial के शेयरों में उछाल दिखा है, लेकिन पिछले 6 महीनों में इसका प्रदर्शन कमजोर रहा है.
- 1 महीने में 11 फीसदी की गिरावट
- साल 2024 की शुरुआत से 27 फीसदी की गिरावट
- 6 महीने में 34 फीसदी का नुकसान
- 1 साल में 32 फीसदी का नुकसान
क्या कहते हैं जानकार?
इस तेजी के बावजूद, बाजार के जानकारों का मानना है कि निवेशकों को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. यह देखना जरूरी होगा कि कंपनी का प्रदर्शन आगे कैसा रहता है और Jio Payments Bank की पूरी हिस्सेदारी मिलने से इसे कितना फायदा होता है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.