अशीष कचोलिया के इस शेयर में जोरदार तेजी, ट्रांसमिशन और रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी है कंपनी!

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो अशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल है. कंपनी पावर ट्रांसमिशन, सबस्टेशन, टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन में काम करती है. कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन और इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण पर भी जोर दे रही है.

Advait Energy Transitions. Image Credit: freepik, tv9

भारत को $5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में बड़े निवेश कर रही है. इसके लिए नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (NIP), मेक इन इंडिया और PLI योजना जैसी पहलें शुरू की गई हैं. देश में 80 फीसदी से अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च ट्रांसपोटेशन, बिजली, पानी और सिंचाई के लिए किया जा रहा है. इस बढ़ते निवेश का फायदा Advait Energy Transitions Ltd जैसी कंपनियों को मिल रहा है. आज के कारोबार में इसमें 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. अशीष कचोलिया इसमें अच्छा-खासा निवेश है.

शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन

Advait Energy Transitions Ltd के शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. बुधवार को कंपनी के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 1,152.9 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे. इस कंपनी ने पिछले 3 सालों में 1,800 फीसदी से ज्यादा और 5 सालों में 4,500 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, अशीष कचोलिया के पास इसके 288,185 शेयर हैं.

फाइनेंशियल कंडीशन में जबरदस्त बढ़ोतरी

कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है और लगातार सुधार देखने को मिल रहा है.

  • रेवेन्यू में 35.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. Q3FY24 में 72.61 करोड़ रुपये की तुलना में, Q3FY25 में यह बढ़कर 98.44 करोड़ रुपये हो गया.
  • नेट प्रॉफिट भी 27 फीसदी बढ़कर 9.79 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 7.7 करोड़ रुपये था.
  • डेट-इक्विटी अनुपात मात्र 0.26 है, जो दर्शाता है कि कंपनी पर कर्ज का बोझ कम है.
  • रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 13.89 फीसदी और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) 17.72 फीसदी है, जो अच्छे वित्तीय प्रदर्शन को दिखाता है.

इसे भी पढ़ें- बाजार में तेजी लौटते ही रॉकेट बने ये 5 शेयर, भाव 50 रुपये से कम

476 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक

कंपनी के पास वर्तमान में 476 करोड़ रुपये का अधूरा ऑर्डर बैकलॉग है.

  • पावर ट्रांसमिशन सॉल्यूशन (PTS) डिवीजन – 273 करोड़ रुपये (9 महीनों में पूरा होगा).
  • नई एवं रिन्यूएबल एनर्जी (NRE) डिवीजन – 203 करोड़ रुपये (12 महीनों में पूरा होगा).

2025 में कंपनी को मिले बड़े प्रोजेक्ट

वर्ष 2025 में कंपनी ने कई महत्वपूर्ण ऑर्डर प्राप्त किए, जो इसके उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा कर रहे हैं.

  • गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GETCO) से HTLS कंडक्टर की आपूर्ति और स्थापना का बड़ा ऑर्डर मिला.
  • गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) से 500 MW/1000 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम का LOI प्राप्त हुआ.
  • कर्नाटक में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पंप प्रोजेक्ट मिला.
  • ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांजिशन योजना के तहत 200 MW इलेक्ट्रोलाइज़र निर्माण के लिए SECI से LOA मिला.
  • Parbati Koldam Transmission Company से ERS आपूर्ति का ऑर्डर भी प्राप्त हुआ.

बिजनेस सेगमेंट

  • पावर ट्रांसमिशन सॉल्यूशंस (PTS)- इसमें ऑप्टिकल ग्राउंड वायर, ऑप्टिकल फाइबर केबल्स, इमरजेंसी रिकवरी सिस्टम (ERS), और एल्यूमीनियम क्लैड स्टील शामिल हैं.
  • नई एवं रिन्यूएबल एनर्जी (NRE) – इस क्षेत्र में कंपनी इलेक्ट्रोलाइज़र और फ्यूल सेल निर्माण, ग्रीन हाइड्रोजन सॉल्यूशन, कार्बन मार्केट और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम पर कार्य करती है.

कंपनी का कामकाज

Advait Energy Transitions Limited, पावर ट्रांसमिशन, सबस्टेशन, टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन में कार्यरत है. कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन और इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण पर भी जोर दे रही है. सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन को बढ़ावा देने की नीति के चलते, इस कंपनी को फायदा मिल सकता है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.