गिरते बाजार में गोली की रफ्तार से भागा ये स्टॉक, 50 लाख गिरवी शेयर किया रिलीज

10 रुपये से कम कीमत वाला स्मॉल-कैप स्टॉक Steel Exchange India सोमवार, 3 मार्च को 8 फीसदी तक चढ़ गया. यह तेजी कंपनी के प्रमोटर Vizag Profiles Private Limited द्वारा स्टॉक प्लेज से जुड़ी एक अपडेट के बाद आई

Steel Exchange India Image Credit: freepik

Steel Exchange India share price: 3 मार्च को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां दिग्गज शेयरों का बुरा हाल है वहीं, दूसरी तरफ 10 रुपये से कम कीमत वाला स्मॉल-कैप स्टॉक Steel Exchange India में शानदार तेजी देखी जा रही है. यह तेजी कंपनी के प्रमोटर Vizag Profiles Private Limited द्वारा स्टॉक प्लेज( गिरवी) से जुड़ी एक जरूरी अपडेट के बाद आई. आइए आपको पूरी खबर को विस्तार से बताते हैं.

क्या है स्टॉक प्लेज अपडेट?

Steel Exchange India ने 1 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि 27 फरवरी को प्रमोटर ने 50 लाख शेयर का प्लेज रिलीज कर दिया. ये शेयर पहले Capri Global Capital Limited के पास गिरवी रखे गए थे, जिन्हें अब आंशिक कर्ज भुगतान के बाद रिलीज किया गया है. हालांकि, प्रमोटर ने इन रिलीज किए गए शेयरों को Mukund Security and Investment के पास नए कर्ज के बदले फिर से गिरवी रख दिया है. Steel Exchange India के प्रमोटर्स के पास दिसंबर 2024 तिमाही के अंत तक 52.90 फीसदी हिस्सेदारी थी. लेकिन चिंता की बात यह है कि 98.76 फीसदी प्रमोटर होल्डिंग पहले से ही गिरवी रखी गई है.

शेयर प्राइस पर असर

स्टॉक मार्केट में इस अपडेट का प्रभाव साफ देखा गया. Steel Exchange India के शेयर 9.03 फीसदी की तेजी के साथ 8.75 रुपये के हाई पर पहुंच गए.

सोर्स- TradingView

हालांकि, स्टॉक में आज तेजी देखने को मिली, लेकिन पिछले एक साल में यह 45 फीसदी गिर चुका है और 6 महीनों में 40 फीसदी की गिरावट आई है.

इसे भी पढ़ें- 53 फीसदी तक डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे ये 4 सोलर स्टॉक्स, ऑर्डर बुक शानदार!

Steel Exchange India के Q3 नतीजे

कंपनी ने हाल ही में अपने Q3 FY25 के नतीजे जारी किए, जो उम्मीद से बेहतर रहे.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.