अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार तेजी, HCL Technologies, Wipro, Rvnl समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर
25 मार्च के कारोबारी दिन बाजार के साथ-साथ कई शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में विप्रो, HCL टेक्नोलॉजीज, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, RVNL जैसे नाम शामिल हैं. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं साथ ही जानेंगे कि अमेरिकी बाजारों में तूफानी तेजी क्यों देखी जा रही है.

Stocks to watch: पिछले 7 दिनों से बाजार में तूफानी तेजी कायम है. जिसका असर सभी सेक्टर्स के शेयरों पर देखने को मिल सकता है. जिसकी एक वजह विदेशी निवेशकों की लौटती हुई खरीदारी है. बीते कारोबारी दिन विदेशी औऱ घरेलू निवेशकों को नेट वैल्यू पॉजिटिव देखी गई है. इसके अलावा निफ्टी 100 दिन के EMA के ऊपर निकल चुका है. उधर अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है. इन सब के बीच आज बाजार के साथ-साथ कई शेयरों फोकस में रहने वाले हैं आइए इनके बारे में जानते हैं.

HCL Technologies
कंपनी ने वेस्टर्न यूनियन के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है. दोनों मिलकर हैदराबाद में एक नया एडवांस टेक्नोलॉजी सेंटर बनाएंगे.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 24 मार्च को अपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) पेशकश शुरू की. इसके शेयर का न्यूनतम मूल्य 42.62 रुपये रखा गया है.
पंजाब एंड सिंध बैंक
इस बैंक ने भी 24 मार्च को अपनी QIP पेशकश लॉन्च की है, जिसमें शेयर का न्यूनतम मूल्य 40.38 रुपये तय किया गया है.
यूको बैंक
यूको बैंक ने भी 24 मार्च को QIP इश्यू ओपन किया है. इसके शेयर का न्यूनतम मूल्य 36.07 रुपये रखा गया है.
रेल विकास निगम (RVNL)
इस कंपनी को सेंट्रल रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में चुना गया है. यह प्रोजेक्ट 115.79 करोड़ रुपये का है और इसमें रेलवे के ट्रैक पर इलेक्ट्रिक सिस्टम अपग्रेड का काम शामिल है.
रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया
कंपनी ने 24 मार्च को अपनी QIP पेशकश शुरू की, जिसमें शेयर की न्यूनतम कीमत 62.32 रुपये रखी गई है. बताया जा रहा है कि कंपनी 400-500 करोड़ रुपये तक फंड जुटा सकती है.
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE)
इस कंपनी ने जर्मनी की एक कंपनी के साथ 7वीं और 8वीं मल्टी-पर्पज शिप (MPV) बनाने का सौदा किया है. कुल मिलाकर कंपनी 108 मिलियन USD के 8 जहाज बनाएगी.
SEAMEC
लार्सन एंड टुब्रो ने SEAMEC और Posh India Offshore को एक बड़े तेल और गैस प्रोजेक्ट के लिए कॉन्टैक्ट दिया है. यह प्रोजेक्ट मई 2026 तक पूरा होगा.
GNFC
इसने थिसेनक्रुप कंपनी के साथ एक नई नाइट्रिक एसिड प्लांट बनाने का करार किया है.
Brigade Enterprises
कंपनी ने बेंगलुरु के पूर्वी हिस्से में 4.4 एकड़ जमीन खरीदी है, जहां एक बड़ा रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट बनेगा, जिसकी अनुमानित वैल्यू 950 करोड़ रुपये है.
Wipro
विप्रो ने हेल्थकेयर सेक्टर के लिए AI आधारित ऑटोनॉमस एजेंट्स लॉन्च किए हैं, जिससे मरीजों, डॉक्टरों और बीमा कंपनियों को फायदा मिलेगा.
अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल
सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी उछाल देखा गया. निवेशकों ने राहत की सांस ली क्योंकि खबरें आ रही हैं कि अमेरिकी सरकार कुछ सेक्टरों जैसे सेमीकंडक्टर्स और ऑटोमोबाइल को टैरिफ से राहत दे सकती है. जिसके असर अमेरिकी बाजारों पर देखा गया.
S&P 500: 1.8 फीसदी बढ़ा
Nasdaq Composite: 2.3 फीसदी ऊपर
Dow Jones: 1.4 फीसदी उछला
इसके अलावा, Tesla के शेयरों में 12 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखी गई. कुल मिलाकर, बाजार अब एक हालिया गिरावट से उबर रहा है और आगे बढ़ने की तैयारी में है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

6,900 करोड़ की डील पर MoD की मुहर, Bharat Forge और Tata बनाएंगे एडवांस तोप, क्या रॉकेट बनेंगे शेयर?

स्टॉक ब्रोकिंग, डेरिवेटिव ट्रेडिंग बिजनेस में MobiKwik की एंट्री तय; Zerodha, Groww को देगी टक्कर

Sensex-Nifty लाल निशान में बंद, सात दिन की तेजी का रुख टूटा; निवेशकों के 4.40 लाख करोड़ डूबे
