एक साल में 525% रिटर्न, अब आया बड़ा ऐलान, 50 रुपये से कम है प्राइस, शेयर पर रखें नजर
सोमवार को जब शेयर बाजार खुलेगा, तो सबकी नजरें Sudarshan Pharma Industries Limited पर रहने वाली हैं. 50 रुपये से कम कीमत वाले इस शेयर ने पिछले एक साल में 500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है Sudarshan Pharma Industries प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 188 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया है.
Sudarshan Pharma Industries Limited: सोमवार को सुबह 9:15 बजे जब ट्रेडिंग शुरू होगी, तो सबकी नजर स्मॉल-कैप स्टॉक Sudarshan Pharma Industries लिमिटेड पर टिकी होगी. 50 रुपये से कम कीमत वाला यह मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 188 करोड़ रुपये जुटाएगा. अपने मल्टीबैगर प्रदर्शन के लिए मशहूर इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 525 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी ने 188.34 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने की घोषणा की है.
क्या है कंपनी का प्लान
Sudarshan Pharma Industries ने खुलासा किया है कि वह 4.3 करोड़ तक के शेयर जारी करके 188.34 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी इन फंड्स का उपयोग बिजनेस एक्सपेंशन, ऑपरेशनल क्षमता को बढ़ाने और लॉन्ग टर्म में वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए करेगी.
यह भी पढें: Laxmi Dental IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए कल खुलेगा 698 करोड़ रुपये का आईपीओ, जानें GMP; कंपनी करती है ये काम
525 फीसदी रिटर्न
Sudarshan Pharma ने पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है. फिलहाल इसके शेयर की कीमत 48.80 रुपये है, और यह पिछले एक साल में 525 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. इसने केवल एक महीने में 14 फीसदी और पिछले छह महीनों में 450 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्टॉक केवल बीएसई पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध है और इसका मार्केट कैप 1,174 करोड़ रुपये है. इसका 52 वीक हाई 53.50 रुपये और 52 वीक लो 5.82 रुपये प्रति शेयर है.
क्या करती है कंपनी
sudarshan pharma industries limited (SPIL) की स्थापना 2008 में हुई थी. यह कंपनी जेनरिक दवाओं, फार्मास्युटिकल और केमिकल्स की थोक सप्लायर है. SPIL कई संस्थानों और हेल्थकेयर ऑर्गनाइजेशन की जरूरतों को पूरा करती है. इसके अलावा कंपनी ने विमैक हेल्थकेयर डिवीजन के माध्यम से ब्रांडेड प्रोडक्ट्स में कदम रखा है. इसके उत्पादों में “R” ट्रेडमार्क के तहत 96 में से 56 आइटम शामिल हैं. कंपनी भारत की कई प्रमुख कंपनियों और संस्थागत क्लाइंट्स के लिए फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन और दवाओं का निर्माण करती है.
डिस्क्लेमर– यहां सिर्फ शेयर से संबंधित जानकारी दी गई है.निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.