10 किलो वाले LPG सिलेंडर बनाती है कंपनी, ब्रोकरेज ने दिया नया टार्गेट प्राइस, जानें- कहां तक जाएंगे स्टॉक

Supreme Industries Share Price Target: पिछली तिमाही की तुलना में रेवेन्यू में 10.42 फीसदी की वृद्धि हुई और मुनाफा 9.5 फीसदी घटा है. इसके बाद कुछ ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर रेटिंग को डाउनग्रेड किया है और कुछ ने आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है.

सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयरों का हाल. Image Credit: Getty image

Supreme Industries Share Price Target: कमजोर तिमाही नतीजे के बाद सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयरों में मंगलवार, 21 जनवरी को भी गिरावट जारी है. सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर आज करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीते दिन शेयरों में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट आई थी. सुप्रीम इंडस्ट्रीज के टॉपलाइन में 2.48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, लेकिन मुनाफे में 27.01 फीसदी की गिरावट आई. मुनाफा 186.97 करोड़ और रेवेन्यू 2509.88 करोड़ रुपये रहा. पिछली तिमाही की तुलना में रेवेन्यू में 10.42 फीसदी की वृद्धि हुई और मुनाफा 9.5 फीसदी घटा है. इसके बाद कुछ ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर रेटिंग को डाउनग्रेड किया है और कुछ ने आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है.

अनुमान से कम आए आंकड़े

ब्रोकरेज फर्म नुआमा के अनुसार, सुप्रीम इंडस्ट्रीज के नतीजे वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में अनुमान से कम रहे हैं. रेवेन्यू में 2.5 फीसदी वार्षिक आधार पर (अनुमान 11%) बढ़ोतरी हुई, जबकि प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) में 27 फीसदी की गिरावट आई. इसके अलावा, पाइप डिवीजन का EBIT/kg मात्र 10.8 रुपये (अनुमान: INR15) रहा, जिससे इन्वेंट्री लॉस का खामियाजा भुगतना पड़ा. पीवीसी की कीमतों में उतार-चढ़ाव और इंफ्रा सेगमेंट से मांग में कमी के कारण नतीजे कमजोर रहे हैं. हालांकि, मैनजमेंट को अभी चौथी तिमाही में 24 फीसदी से अधिक के ग्रोथ का भरोसा है.

नुवामा ने घटाया प्राइस टार्गेट

ब्रोकरेज ने कहा कि हम पिछले साल के हाई बेस को देखते हुए सतर्क बने हुए हैं और सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ मान रहे हैं. 6x PE पर वित्त वर्ष 25 की तिमाही में रोलओवर पर प्राइस टार्गेट को घटाकर 4,950 (पहले 5,482 रुपये) कर रहे हैं. साथ ही स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग को बरकरार रख रहे हैं.

मैनजमेंट के अनुसार, एग्री-हाउसिंग सेगमेंट में डिमांड का दबाव कम है. लेकिन इंफ्रा सेगमेंट में अभी भी मंदी बनी हुई है, कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25 में प्लास्टिक पाइप डिवीजन में सालाना आधार पर 15-16 फीसदी की वृद्धि होगी और EBITDA मार्जिन 13-14 फीसदी रहेगा.

टार्गेट प्राइस में कटौती

प्रभुदास लीलाधर ने कहा कि हमने FY25/FY26/FY27E के लिए अर्निंग अनुमानों को 12.2%/8.0%/6.5% तक घटाया है. ब्रोकरेज ने कहा कि टार्गेट प्राइस को 5,040 रुपये (पहले 5,721 रुपये) कर दिया है, जो FY27E की अर्निंग के 42x पर आधारित है.

ब्रोकरेज ने कहा कि सुप्रीम इंडस्ट्रीज की वॉल्यूम वृद्धि हमारे अनुमानों से 3.0 फीसदी कम रही, जिसका कारण प्लास्टिक पाइप सेगमेंट में कम वॉल्यूम (हमारे अनुमान 8% के मुकाबले 3.7% YoY ) एग्री और इंफ्रा सेगमेंट में कम मांग, दक्षिण भारत में लंबे समय तक हुई बारिश और PVC रेजिन पर ADD में देरी के कारण चैनलों में डी-स्टॉकिंग हुई.

यह भी पढ़ें: कौन है मोतीलाल ओसवाल का मालिक, जिसने लगाया कल्याण ज्वेलर्स में पैसा, अब कंपनी सबको कर रही फोन!

10 किलो वाले LPG सिलेंडर का मिला है ऑर्डर

कंपनी को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) से 10 किलोग्राम के LPG सिलेंडर के लिए लेटर ऑफ इंटरेस्ट (LOI) मिला है, जिसकी आपूर्ति फरवरी 25 तक पूरी होने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त, कंपनी सभी प्रमुख तेल डिस्ट्रिब्यूटर कंपनियों (IOCL, BPCL और HPCL) के लिए एक स्टैंडर्ड 14.2 किलोग्राम सिलेंडर डिजाइन डेवलप करने पर काम कर रही है, जिससे FY26 में महत्वपूर्ण व्यावसायिक अवसर पैदा होने की उम्मीद है और CNG सिलेंडर का कमर्शियलाइजेशन Q4FY25 से ग्रोथ को गति देने के लिए तैयार है.

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.