नए साल पर LED लाइट बनाने वाली यह कंपनी बांटेगी 1 पर 1 शेयर फ्री, जानें किसे मिलेगा फायदा
Surya Roshni Ltd ने निवेशकों को बोनस बांटने का फैसला लिया है. कंपनी पहली बार बोनस बांटेगी. इससे पहले कंपनी के शेयरों का बंटवारा हो चुका है. तो किसे मिलेगा बोनस शेयर का फायदा और कब मिलेंगे ये अतिरिक्त शेयर यहां जानें पूरी डिटेल.
Bonus Share: LED लाइट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली और स्टील प्रोडक्ट निर्माता कंपनी Surya Roshni Ltd नए साल पर निवेशकों को बोनस का तोहफा देगी. कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी एक पर एक शेयर फ्री देगी. तो कब मिलेगा अतिरिक्त शेयर और किन निवेशकों को मिलेगा इसका फायदा आइए जानते हैं.
रिकॉर्ड डेट हुई तय
Surya Roshni Ltd ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी में बताया कि कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटेगी. 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर कंपरी एक शेयर बोनस के तौर पर फ्री में देगी. इसके लिए कंपनी ने 1 जनवरी 2025 के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है. ऐसे में जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रिकॉर्ड डेट से पहले तक होगा उन्हें अतिरिक्त शेयर का लाभ मिलेगा.
पहले हुआ था स्टॉक स्प्लिट
कंपनी बोनस भले ही पहली बार बांट रही हो, लेकिन इसके शेयरों का विभाजन पहले हो चुका है. साल 2023 में कंपनी के स्टॉक स्प्लिट किए गए थे. उस वक्त सूर्या रोशनी लिमिटेड के शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा गया था, जिससे शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गई थी. स्टॉक स्प्लिट के अलावा कंपनी ने इसी साल नवंबर में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया थ, तब योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 2.50 रुपये का डिविडेंड दिया गया था.
कंपनी के शेयरों का कैसा रहा प्रदर्शन?
पिछला एक साल भले ही निवेशकों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा हो, लेकिन 2 साल में शेयर ने उन निवेशकों को 145 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, जिन्होंने इसे लंबे समय के लिए होल्ड किया है. वहीं, 5 साल के लिए शेयर रखने वालों को अबतक 627 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. 24 दिसंबर तक कंपनी के शेयर 1.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 553.55 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 841.50 रुपये और 52 हफ्ते का लो लेवल 467.15 रुपये है.
यह भी पढ़ें: साल 2024 में KRN Heat Exchanger से लेकर इन 5 IPO का दिखा जलवा, दिया मल्टीबैगर जैसा रिटर्न
क्या करती है कंपनी?
सूर्या रोशनी लिमिटेड एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है, जो पंखे, स्टील, लाइटिंग, एलईडी, रसोई के उपकरण और पीवीसी पाइप बनाती है. इसका हेड क्वार्टर दिल्ली में है. सूर्या अपने प्रोडक्टों को 44 से अधिक देशों में निर्यात करता है. यह भारत में एलईडी लाइट्स के शीर्ष निर्माताओं में से एक है.
डिस्क्लेमर– Money9live.com पर दी गई जानकारी मार्केट के आंकड़ों पर आधारित है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.