निवेशकों के रडार पर फिर Suzlon Energy! 14 दिन में 22 फीसदी की तूफानी तेजी, इस अपडेट ने भरी जान
इस शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. बीते 5 साल में इसने 2,000 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि कुछ महीनों में थोड़ी गिरावट रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस तरह की रिकवरी आती दिखी है. ये कहीं न कहीं इसके लिए एक पॉजिटिव साइन है.

Rapid Rally in Suzlon Enery: Suzlon Energy के शेयरों में सोमवार, 21 अप्रैल को जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी को महाराष्ट्र में एक बड़ा विंड एनर्जी प्रोजेक्ट मिला है, जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला. सोमवार को शेयरों में 8 फीसदी से अधिक की उछाल देखी गई. यह लगातार दूसरा दिन है जब Suzlon के शेयर चढ़े हैं. पिछले 14 दिन में इसमें 22 फीसदी तक की देखी गई है.
Suzlon Energy के शेयरों का हाल
शुरुआत हुई 55.58 रुपये के भाव पर हुआ. जो पिछले दिन के क्लोजिंग भाव के मुकाबले पर 1 फीसदी ज्यादा था. इंट्राडे में शेयर 59.70 रुपये के भाव तक पहुंच गया. यानी लगभग 8.4 फीसदी की उछाल देखी गई. दोपहर 1:20 बजे तक यह 6.6 फीसदी की तेजी के साथ 58.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था.
पिछले 11 दिन में 22 फीसदी तक की तेजी
Suzlon के शेयरों अप्रैल के महीने में शानदार तेजी देखी गई. 7 अप्रैल के बाद से शेयर 22 फीसदी तक चढ़ गया है. 7 अप्रैल को इसका भाव 46.15 रुपये के आस-पास था. पिछले एक साल में शेयर 51 फीसदी बढ़ चुका है. वहीं बीते 5 साल में शेयर ने 2,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में शेयर ने 86.04 रुपये का हाई और 37.95 का लो बनाया है.
इसे भी पढ़ें- इन 3 वजहों से बाजार हुआ गुलजार, सेंसेक्स 1,000 अंक उछला, निफ्टी 24,000 पार; बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर
कंपनी को मिला 100.8 मेगावाट का ऑर्डर
17 अप्रैल को कंपनी ने बताया कि उसे Sunsure Energy से महाराष्ट्र में 100.8 मेगावाट की विंड एनर्जी प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. यह Suzlon का Sunsure के साथ पहला बड़ा डील है. इस प्रोजेक्ट के तहत Suzlon 48 अत्याधुनिक विंड टरबाइन जनरेटर (2.1 MW की क्षमता वाले) सप्लाई करेगा. साथ ही टरबाइनों की स्थापना, कमीशनिंग और रख-रखाव की जिम्मेदारी भी Suzlon की होगी. इसके अलावा यह प्रोजेक्ट Sunsure को “राउंड-द-क्लॉक” यानी लगातार बिजली देने में मदद करेगा.

रिटेल हिस्सेदारी बढ़ी
- रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी अब 25.12 फीसदी हो गई है, जो कि दिसंबर 2023 में 24.49 फीसदी थी.
- विदेशी निवेशकों (FPIs) ने अपनी हिस्सेदारी लगभग 23 फीसदी पर बरकरार रखी है.
- हालांकि भारतीय म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी घटाकर 4.17 फीसदी कर दी है. जो दिसंबर में यह 4.44 फीसदी थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Reliance के शेयरों में आने वाली है बंपर तेजी, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह, जानें- कितने रुपये तक जाएगा स्टॉक

Closing Bell: बाजार में बुल्स का जलवा जारी, FII का बदला रुख; निवेशकों को 5.48 लाख करोड़ का फायदा

उड़ने की तैयारी में SpiceJet के शेयर, 62 रुपये तक जा सकता है भाव; Ventura Sec ने दी खरीदारी की सलाह
