Suzlon के शेयर में क्या आने वाली है बड़ी गिरावट? Adani Green के निवेशक तुरंत करें ये काम

Suzlon-Adani Green Share: अडानी ग्रीन और सुजॉलन एनर्जी के शेयरों में बीते दिन जोरदार तेजी देखने को मिली. दोनों ही शेयरों पर मार्केट के एक्सपर्ट ने निवेशकों को सलाह दी है. अडानी ग्रीन के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है, लेकिन निवेशकों को इस लेवल का खास ध्यान रखना चाहिए.

अडानी ग्रीन और सुजॉलन एनर्जी के शेयर का आउटलुक. Image Credit: Getty image

Suzlon-Adani Green Share: ग्रीन एनर्जी कंपनियों का कारोबार देश में तेजी से बढ़ रहा है. सरकार भी ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है. लेकिन हाल के दिनों में ग्रीन एनर्जी से जुड़ी दो दिग्गज कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को टेंशन बढ़ाई है. ये दो कंपनियां हैं सुजलॉन ग्रीन एनर्जी और अडानी ग्रीन. हालांकि, मंगलवार 14 जनवरी के कारोबार में दोनों ही कंपनियों के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिली. लेकिन ये भी भी निवेशकों की उम्मीद से काफी नीचे के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. दोनों ही ऐसे स्टॉक्स हैं, जिनमें रिटेल निवेशकों की काफी दिलचस्पी रहती है. ऐसे में सुजल़ॉन और अडानी ग्रीन के शेयरों पर निवेशकों को क्या करना चाहिए, आइए मार्केट एक्सपर्ट से जान लेते हैं.

सुजलॉन के शेयर में कितनी गिरावट आ सकती है?

बीते दिन सुजलॉन के शेयर (Suzlon Share) में पांच फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह स्टॉक 57.17 रुपये पर क्लोज हुआ. मंत्रीफिनमार्ट के फाउंडर अरुण मंत्री ने सुजलॉन के स्टॉक पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि सुजलॉन पर 53-54 रुपये के बीच सपोर्ट नजर आ रहा है. अगर इस लेवल से स्टॉक नीचे जाता है, तो इसमें एक बड़ा ब्रेक डाउन देखने को मिल सकता है. इसलिए निवेशक इस बात का खास ध्यान रखें. स्टॉक पर 52 रुपये के आसपास स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. इस लेवल के नीचे अगर स्टॉक जाता है, तो फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.

सुजलॉन एनर्जी के शेयर का 52 वीक का हाई 86.04 रुपये है और लो 35.50 रुपये है. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 30 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है.

अडानी ग्रीन टार्गेट प्राइस (Adani Green Target Price)

अरुण मंत्री ने अडानी ग्रीन (Adani Green Share Price) पर भी स्टॉपलॉस और टार्गेट प्राइस बताए हैं. उन्होंने कहा कि अडानी ग्रीन पर 900 रुपये के आसपास स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. अगर स्टॉक में किसी भी वजह से रिवर्सल आता है तो 1200 से 1300 रुपये तक जा सकता है. उन्होंने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह नहीं दी. अडानी ग्रीन के शेयर बीते दिन 13.52 फीसदी की तेजी के साथ 1,010.00 रुपये पर बंद हुए थे. पिछले एक महीने में अडानी ग्रीन के शेयरों में 13 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है.

यह भी पढ़ें: 190 रुपये पर पहुंच सकता है IRFC का शेयर, Tata Steel के कब आएंगे अच्छे दिन? एक्सपर्ट ने दी जरूरी जानकारी

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.