Suzlon का शेयर जाएगा 100 रुपये के पार, NHPC में भी आएगा बंपर उछाल… एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Share) और एनएचपीसी (NHPC Share) के शेयरों में भी रिकवरी देखने को मिली है. दोनों ही ऐसे शेयर हैं, जो रिटेल निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हैं.

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में कब आएगी तेजी? Image Credit: Getty image

नवंबर में बड़ी गिरावट के बाद दिसंबर के महीने में शेयर मार्केट ने रफ्तार की पटरी पर वापसी की और फिर शेयरों में रिकवरी को दौर देखने को मिला. सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Share) और एनएचपीसी (NHPC Share) के शेयरों में भी रिकवरी देखने को मिली है. दोनों ही ऐसे शेयर हैं, जो रिटेल निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हैं और लोगों ने बड़े पैमाने पर इस स्टॉक में निवेश किया है. इसलिए उन्हें इंतजार है कि क्या सुजलॉन और एनएचपीसी के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिलेगी. दोनों ही स्टॉक के टार्गेट प्राइस पर मनी9 से मार्केट एक्सपर्ट अंशुल जैन ने बात की.

NHPC के शेयर में आएगा उछाल

NHPC के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में रिकवरी देखने को मिली है. अंशुल जैन ने कहा कि इस स्टॉक में 90.60 रुपये तक की तेजी देखने मिल सकती है. इस लेवल के बाद शेयर आगे बढ़ेगा या नहीं ये कहना मुश्किल है. इसलिए अगर आपने NHPC के शेयर खरीद रखे हैं, तो 90.60 रुपये के लेवल पर नजर बनाए रखिए. अगर यहां से रिजेक्शन बनता है, को एग्जीट कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि आम बजट तक इस स्टॉक में हलचल नजर आएगी. इसके बाद फिर इसमें बिकवाली देखने को मिल सकती है. गुरुवार के कारोबारी दिन एनएचपीसी के शेयर 86.22 पर खुले. इंट्राडे हाई 86.80 रुपये रहा और लो लेवल 84.75 रुपये रहा.

100 रुपये के पार जाएगा सुजलॉन

अंशुल जैन ने कहा कि सुजलॉन के शेयर में अब बहुत हद तक साइडवेज मूव डेवलप होने लगा है. स्टॉक ने ऊपर अपना ब्रेक आउट फेल किया है और नीचे लगभग अपने सपोर्ट जोन 50.60 पैसे को टेस्ट कर लिया था. हालांकि, वापस से सुजलॉन के शेयर 65 रुपये के आसपास आकर सस्टेन कर रहा है. अगर स्टॉक में साइडवेज मूव बरकरार रह जाती है, तो ये 72 रुपये के आसपास जा सकता है.

अगर सुजलॉन के शेयर 65 रुपये के नीचे क्लोज होते हैं, तो आपको एग्जीट करना चाहिए. अगर ये 72 रुपये तक जाता है, तो ब्रेक आउट दिख सकता है और शेयर 84 रुपये तक जा सकता है. इसके बाद अगर सुजलॉ़न के शेयर 85 रुपये पर सस्टेन कर जाते हैं, तो 109 रुपये तक जा सकते हैं.

सुजलॉन एनर्जी के शेयर गुरुवार को 65.61 रुपये के लेवल पर ओपन हुए और इसका इंट्राडे हाई 66.43 रुपये रहा. वहीं, लो लेवल 64.86 रुपये रहा.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.