Suzlon Energy की ऑर्डर बुक में बड़ा बदलाव, कुछ हुए रद्द तो कुछ ने कम किया साइज

Suzlon Energy ने हाल ही में अपनी ऑर्डर बुक को लेकर अहम अपडेट जारी किया है. कंपनी की ऑर्डर बुक 5,622 मेगावॉट (MW) तक पहुंच चुकी है, हालांकि कुछ जरूरी ऑर्डर रद्द हो गए हैं और कुछ के साइज में कमी आई है. Vibrant Energy का 99 MW का ऑर्डर रद्द कर दिया गया, जबकि O2 Power के 201.6 MW के ऑर्डर का साइज घटकर 100.8 MW हो गया है. इन बदलावों के बावजूद जानें कंपनी का क्या है कहना.

Suzlon Energy का ऑर्डर बुक Image Credit: @Tv9

Suzlon Energy Order Book Update: भारत की लीडिंग रिन्यूएबल कंपनियों में से एक Suzlon Energy ने हाल ही में अपने ऑर्डर बुक को लेकर अहम अपडेट साझा किया है. कंपनी ने हाल कुछ दिन पहले ही अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए थे. नतीजों के मुताबिक, कंपनी का नेट वर्थ 5000 करोड़ रुपया है. वहीं कंपनी की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, 28 जनवरी 2025 तक इसकी ऑर्डर बुक 5,523 मेगावॉट (MW) थी. हालांकि नए ऑर्डर मिलने, कुछ ऑर्डर रद्द होने और कुछ के साइज में कटौती के बाद कंपनी की ऑर्डर बुक वर्तमान में 5,622 MW पर बनी हुई है. बात अगर इसके मार्केट कैप की करें तो वह 77,250.20 करोड़ रुपये है.

किसी का रद्द तो किसी का ऑर्डर साइज हुआ छोटा

कंपनी की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, Suzlon के कुछ अहम ऑर्डर या तो रद्द कर दिए गए हैं या उनके साइज को कम कर दिया गया है. 17 मई 2023 को कंपनी को Vibrant Energy की ओर मिला 99MW ऑर्डर अब रद्द कर दिया गया है. कंपनी ने इस परियोजना को आगे न बढ़ाने का निर्णय लिया है. इससे इतर O2 Power Private Ltd (Teq Green Power XI Private Ltd.) का 201.6 MW का ऑर्डर साइज घटकर 100.80 MW हो गया.

अब इस प्रोजेक्ट को Teq Green Power XI Pvt Ltd. की बजाय Solalite Power pvt ltd. के नाम पर पूरी की जाएगी. इनके अलावा 15 दिसंबर 2023 को कंपनी ने घोषणा की थी कि उसे 100.8 MW का ऑर्डर मिला है. लेकिन ग्राहक ने परियोजना को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है जिसके कारण ऑर्डर रद्द कर दिया है.

कंपनी ने क्या कहा?

हालांकि ऑर्डर के साथ हो रहे तमाम तरह के करेक्शन और रद्दीकरण का असर उसकी ऑर्डर बुक की पूरी स्थिति पर नहीं पड़ रहा है.

कंपनी के शेयरों का हाल?

इस महीने के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार, 28 मार्च को कंपनी के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए. NSE पर 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ कंपनी के शेयर 56.66 रुपये पर बंद हुए. हालांकि महीने भर में कंपनी के ग्राफ में 10.33 फीसदी की हरियाली है. यानी इस दौरान कंपनी के निवेशकों को 5.29 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ है. अब देखना होगा कि मंगलवार, 1 अप्रैल को बाजार खुलने के बाद इस शेयर के साथ क्या होता है. कंपनी की ओर से जारी की गई ऑर्डर बुक का असर शेयरों का किस तरह पड़ेगा.