गिरते बाजार में Suzlon Energy के चमके सितारे, निवेशक धड़ाधड़ लगा रहे पैसे- ऑर्डर बुक में छिपी भरोसे की वजह

Suzlon Energy के शेयरों में रिटेल निवेशकों की रुचि बढ़ रही है, और जनवरी से मार्च 2025 के दौरान रिटेल शेयरधारकों की संख्या में 2 लाख से अधिक की वृद्धि हुई है. Suzlon के शेयरों ने पिछले एक साल में 25% की वृद्धि की है और पिछले 5 वर्षों में 2175.97% का रिटर्न दिया है.

Suzlon में बढ़ रही निवेशकों की दिलचस्पी Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Suzlon Share Price: एनर्जी सेक्टर की कंपनी Suzlon Energy के शेयर्स निवेशकों की पसंद बने हुए हैं, भले ही हाल के दिनों में इसके दाम में कोई बड़ा उछाल नहीं आया हो. खास बात ये है कि कंपनी में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी और भी बढ़ गई है. जनवरी से मार्च 2025 जब बाजार बुरी तरह से गिर रहा था तब भी रिटेल निवेशकों ने इस शेयर में दिलचस्पी कम नहीं की. यही वजह है कि इस तिमाही में Suzlon के रिटेल शेयर होल्डर्स की संख्या 2 लाख से भी ज्यादा बढ़ गई है. ये वो लोग हैं जिनकी निवेश राशि 2 लाख रुपये तक है.

BSE में जमा की गई लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग रिपोर्ट के मुताबिक:

यानी एक साल में कंपनी में करीब 13 लाख नए रिटेल निवेशक जुड़े हैं. अब रिटेल निवेशकों के पास कंपनी की 25.12% हिस्सेदारी है, जो पिछले तिमाही में 24.49% थी. वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और LIC की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

कंपनी के प्रमोटर्स के पास फिलहाल 13.25% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 86.75% पब्लिक के पास है.

Suzlon के शेयर कैसा कर रहे प्रदर्शन

यानी अगर किसी ने 5 साल पहले Suzlon में निवेश किया होता, तो उसका पैसा 21 गुना से भी ज्यादा हो चुका होता.

शानदार है ऑर्डर बुक

Suzlon ने 28 मार्च को बताया कि कंपनी की ऑर्डर बुक अब 5,622 मेगावाट (MW) तक पहुंच चुकी है, जिसमें चौथी तिमाही (Q4 FY25) के डिलीवरी ऑर्डर भी शामिल हैं. जनवरी 2025 तक ये आंकड़ा 5,523 MW था. हालांकि कंपनी ने ये भी कहा कि कुछ ऑर्डर कैंसल हुए हैं या उनमें कटौती की गई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.