सुजलॉन एनर्जी के शेयर बुरी तरह टूटे, मार्केट खुलते ही गिरकर इतने रुपये पर आ गया स्टॉक

बीते दिन सुजलॉन एनर्जी के शेयर को लेकर NSE और BSE ने वार्निंग जारी की थी.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुजलॉन एनर्जी ने मार्केट डिस्कलोजर नियमों ( LODR) का पालन नहीं किया है, जिसके चलते NSE और BSE ने चेतावनी जारी की थी.

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज गिरावट. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

कमजोर ग्लोबल सेंटिमेंट के बीच भारतीय शेयर मार्केट के दोनों ही इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ ओपन हुए हैं. निफ्टी 25,550 के नीचे और सेंसेक्स 800 अंक टूटकर ओपन हुआ है. इस बीच सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में भारी गिरावट आई है. शुरुआती कारोबार में ही सुजलॉन एनर्जी के शेयर 3 फीसदी से अधिक टूट गए हैं. बीते दिन सुजलॉन एनर्जी के शेयर को लेकर NSE और BSE ने वार्निंग जारी की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुजलॉन एनर्जी ने मार्केट डिस्कलोजर नियमों (LODR) का पालन नहीं किया है, जिसके चलते NSE और BSE ने चेतावनी जारी की थी.

शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव

सुजलॉन एनर्जी का शेयर सुबह के कारोबार में 76.74 फीसदी पर ओपन हुए और 76.20 रुपये के लो लेवल तक गया. 9.45 सुजलॉन के शेयर 2.41 फीसदी की गिरावट के साथ 77.82 रुपये पर कारोबार कर रहा था. सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

मजबूत सपोर्ट

अगर शेयर 20 दिन के EMA (80.40 रुपये) के ऊपर रिकवरी नहीं करता है तो इसे 76 रुपये के भाव तक जाता दिख सकता है. 76.19 रुपये पर इसका एक मजबूत सपोर्ट जोन है. अगर शेयर इस लेवल को भी होल्ड नहीं करता है तो इसे 70 रुपये से 71 रुपये के भाव तक जाता देखा जा सकेगा.

क्या करती है कंपनी?

सुजलॉन अग्रणी वैश्विक रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर में से एक है. यह कंपनी पवन ऊर्जा से जुड़े कई काम करती है. कंपनी सुजलॉन जमीन और समुद्र में छोटे और बड़े पवन फर्मों के लिए पवन टर्बाइन बनाती है. साथ ही सुजलॉन पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए जरूरी हर काम करती है, जैसे कि पवन संसाधनों का वैल्यूएश, इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना, और बिजली निकासी आदि शामिल है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.