Suzlon के शेयरों में लगा अपर सर्किट, बेचें-खरीदें या होल्ड करें… एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और स्टॉक 56.73 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. बुधवार को सुजलॉन के शेयरों में 8 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली थी.

सुजलॉन के शेयरों में बंपर तेजी. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Suzlon Energy Share: आखिरकार सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थम ही गया. आज आई तेजी के बाद निवेशकों ने जरूर राहत की सांस ली होगी. सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और स्टॉक 56.73 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 3 बड़े ट्रेड्स में 1.22 करोड़ इक्विटी शेयरों के कारोबार के बाद यह बढ़त देखने को मिली. आज मार्केट खुलने के कुछ समय बाद ही सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया.

गिरावट के बाद जोरदार वापसी

बुधवार को सुजलॉन के शेयरों में 8 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन आज स्टॉक ने जोरदार वापसी की है. पिछले पांच दिनों में इस स्टॉक में 14 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली है. एक महीने में यह स्टॉक 23 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.

यह भी पढ़ें: NTPC Green IPO के प्राइस बैंड का ऐलान, जानें लॉट साइज, इश्यू डेट और डिस्काउंट

बेचें या होल्ड करें?

लक्ष्मीश्री इन्वेस्ट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट अंशुल जैन ने मनी9 से बातचीत में बताया कि 57 से 58 रुपये बीच निवेशक इस स्टॉक से बाहर निकल सकते हैं. उन्होंने कहा कि सुजलॉन के शेयरों में ये तेजी थोड़े समय के लिए है. इसलिए 57 से 60 रुपये के बीच स्टॉक से एग्जीट कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये स्टॉक गिरकर 35 रुपये के लेवल पर आ सकता है. फिर इसके बाद बड़ा बेस बनाएगा. अगर कंपनी के वित्तीय आंकड़े ठीक रहें, तो फिर स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है. वरना स्टॉक में गिरावट बनी रहेगी.

कंपनी में हुए थे बड़े बदलाव

सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप लगभग 77.42 हजार करोड़ रुपये है. पिछले दिनों एफआईआई ने इस स्टॉक में खरीदारी करते हुए अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई थी. पिछले दिनों कंपनी के मैनजमेंट में बड़े बदलाव हुए. सुजलॉन के सीईओ ईश्वर चंद मंगल ने 28 साल तक कंपनी से जुड़े रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था. दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में 95.72 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. प्रॉफिट 200.20 करोड़ रुपये हो गया था. वहीं, एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 102.29 करोड़ रुपये था.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.