एक्सचेंज के इस फैसले से सुजलॉन एनर्जी के शेयर बने रॉकेट, जानें बोर्ड ने क्या कहा

आज सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर आज 9 फीसदी से ज्यादी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. जिसके पीछे एक्सचेंज बौर्ड का एक फैसला है. आइए आपको बोर्ड के फैसले को बताते हैं.

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज बंपर खरीदारी देखी जा रही है. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

आज सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में बंपर खरीदारी देखी जा रही है. शेयर आज 9 फीसदी से ज्यादी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. जिसके पीछे एक्सचेंज बौर्ड का एक फैसला है. पिछले कुछ दिनों से शेयर में गिरावट देखी जा रही थी. जिसके बाद अच्छा बाउंसबैक आता नजर आ रहा है. आइए आपको बोर्ड के फैसले को बताते हैं.

क्या है बोर्ड का फैसला?

एक्सचेंज ने अब एक्सचेंज ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर की सर्किट लिमिट का दायरा बदल दिया है. शेयर पर पहले 5 फीसदी की तेजी या फिर 5 फीसदी गिरावट पर आने पर सर्किट लग जाता था. अब इस लिमिट को बढ़ाकर 10 फीसदी कर दी गई है. अगर तेजी आती है तो 10 फीसदी तक पहुंचते ही सर्किट लग जाएगा. वहीं, गिरावट आती है तो 10 फीसदी गिरने पर ट्रेडिंग रोक दी जाएगी. इस खबर को निवेशक पॉजिटिव नजरिए से देख रहे हैं

आज सुजलॉन का शेयर 9 फीसदी उछला

आज सुजलॉन के शेयरों में भारी उछाल नजर आ रहा है. शेयर आज 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. शेयर फिलहाल 79.04 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी. शेयर ने 12 सितंबर को 86.04 का हाई बनाया था. जिसके बाद शेयर में गिरावट देखी जा रही थी.

कुछ दिन पहले बोर्ड ने सुजलॉन को दिया था वार्निंग

कुछ दिन BSE और NSE की तरफ से कहा गया कि कंपनी ने इंडीपेंडेंट डायरेक्टर मार्क डेसेडेलियर के इस्तीफे और जून में एनालिस्ट कॉल के बारे में एक्सचेंजो को जानकारी नहीं दी. एक्सचेंजो के मुताबिक कम से कम दो वार्निंग डे पहले ऐसे इवेंट की सूचना स्टॉक एक्सचेंज को देनी चाहिए. इसके अलावा NSE और BSE ने सचेत भी किया कि आगे से ऐसी गलती हुई तो एक्शन लिया जाएगा.

क्या करती है कंपनी?

सुजलॉन अग्रणी वैश्विक रिन्यूएबल एनर्जी समाधान प्रदाताओं में से एक है. यह कंपनी पवन ऊर्जा से जुड़े कई काम करती है. कंपनी सुजलॉन ज़मीन और समुद्र में छोटे और बड़े पवन फ़ार्मों के लिए पवन टर्बाइन बनाती है. साथ ही सुजलॉन पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ज़रूरी हर काम करती है, जैसे कि पवन संसाधनों का मूल्यांकन, बुनियादी ढांचा तैयार करना, और बिजली निकासी आदि शामिल है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.