मॉर्गन स्‍टैनली ने Suzlon को दी ‘ओवरवेट’ रेटिंग, लगा अपर सर्किट; जानें कहां तक जाएंगे भाव

आज Suzlon Energy के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. दरअसल, जाना-माना ब्रोकरेज हाउस Morgan stanley ने अपनी राय साझा की है. आइए जानते हैं ब्रोकरेज हाउस ने इस पर क्या कहा है?

आज Suzlon Energy के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Suzlon Energy के शेयरों में बीते कुछ दिनों में गिरावट देखी जा रही थी. 86.04 रुपये का हाई बनाने के बाद इस शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई थी. अब इस शेयर को लेकर जाने-माने ब्रोकरेज हाउस Morgan stanley ने अपनी राय साझा की है. जिसके बाद इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है. आइए, जानते हैं ब्रोकरेज हाउस ने इस पर क्या कहा है?

Morgan stanley ने Suzlon Energy पर क्या कहा?

Morgan stanley ने Suzlon Energy पर अपनी राय साझा की है. ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए “ओवरवेट” रेटिंग दी है साथ ही इसका टारगेट प्राइस 71 रुपये प्रति शेयर बताया है. इसके अलावा ब्रोकरेज ने हालिया गिरावट को निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका बताया है, जिसमें स्टॉक को लंबी अवधि के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- गिरावट में भी तिजोरी भर रहा ये स्टॉक, एक साल में 1 लाख को बना दिया 37 लाख

एक महीने में 14 फीसदी से ज्यादा टूटा Suzlon Energy

Suzlon Energy के शेयरों का भाव खबर लिखते वक्त 62.22 रुपये था. इस शेयर में मंगलवार, 19 नवंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. बीते एक महीने में इस काउंटर में 14 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है लेकिन पिछला 3 कारोबारी सत्र इस शेयर के लिए अच्छा रहा. वहीं एक साल में इस शेयर ने 46 फीसदी और 5 साल में 2,600 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. एक साल के रेंज में शेयर ने 33.90 रुपये का लो और 86.04 रुपये का हाई लगाया था.

कंपनी का कामकाज

सुजलॉन वैश्विक रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर में से एक है. यह कंपनी पवन ऊर्जा से जुड़े कई काम करती है. कंपनी सुजलॉन जमीन और समुद्र में छोटे और बड़े पवन फर्मों के लिए पवन टर्बाइन बनाती है. साथ ही सुजलॉन पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए जरूरी हर काम करती है, जैसे कि पवन संसाधनों का वैल्यूएश, इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना, और बिजली निकासी आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.