Suzlon Energy के शेयरों का JM फाइनेंशियल ने घटाया टारगेट, क्या स्टॉक के रफ्तार पर लगेगा ब्रेक?
रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में बुधवार को तेजी देखने को मिली, लेकिन ये आने वाले समय में बरकरार रहेगी या नहीं ये देखने वाला होगा, क्योंकि सुजलॉन के शेयरों का ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने टारगेट घटा दिया है. इसके अलावा फर्म ने इसे होल्ड करें, बने रहें या खरीदें इस पर भी अपनी राय दी है.
Suzlon Energy Share Price: देश की दिग्गज रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने बड़ा ऐलान किया है. फर्म ने कंपनी के शेयरों का टारगेट घटा दिया है. इसमें 11 फीसदी की कटौती की गई है. ब्रोकरेज फर्म ने इसका प्राइस टारगेट 80 रुपये से घटाकर 71 रुपये कर दिया है. इसके अलावा इसे होल्ड करें या बेचें इस पर भी अपनी राय दी है. ऐसे में देखना होगा कि क्या सुजलॉन के शेयरों की रफ्तार पर इससे ब्रेक लगेगा.
क्यों घटाया टारगेट?
JM फाइनेंशियल का कहना है कि कंपनी अपने P/E मल्टीपल को 40 गुना से घटाकर 35 गुना कर रहे हैं. पहले दिसंबर 2026 की कमाई को देखते हुए इसका टारगेट ज्यादा था, लेकिन मार्च 2027 तक का हिसाब लगाने पर सुजलॉन को आगे चलकर कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. खासतौर पर प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में परेशानी हो सकती है. इसके अलावा दमन में नैसेल और हब असेंबली प्लांट को अपग्रेड करने की कंपनी की प्लानिंग में कंपनी के सामने दिक्कत जमीन की है. हालांकि सुजलॉन का ऑर्डर बुक मजबूत है, ये 5.9 गीगावॉट का हो चुका है, जो अब तक का सबसे बड़ा है. ऐसे में कंपनी को भरोसा है कि अगले 2-3 तिमाहियों में सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
कंपनी कर रही ये बदलाव
सुजलॉन एनर्जी अपने दमन में नैसेल और हब असेंबली प्लांट को अपग्रेड कर रही है. गोदाम को नया असेंबली शॉप बनाया गया है, क्रेन की ताकत बढ़ाई गई है, अब वहां 4 नैसेल हर दिन बन सकते हैं. यानी प्रोडक्शन में तेजी की तैयारी जोरों पर है. मगर कंपनी की दिक्कत जमीन की है. एक विंड टर्बाइन के लिए 2.5 एकड़ चाहिए और राइट ऑफ वे (RoW) का क्लियर होना जरूरी है. सुजलॉन का कहना है कि 80% ऑर्डर्स में जमीन का जिम्मा उनका नहीं है. जहां जमीन मिल रही है, वहां फोकस कर रहे हैं.
BUY रेटिंग रखी बरकरार
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने भले ही सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का प्राइस टारगेट घटाया हो, लेकिन इसकी बाय रेटिंग बरकरार रखी है. फर्म ने ये फैसला कंपनी के दमन प्लांट का दौरा करने के बाद लिया.
यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, इस खबर ने भरी जान!
क्या है शेयरों का हाल?
शेयर की बात करें तो आज सुजलॉन के शेयर 4.11% चढ़कर 57.24 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. 2025 में अब तक ये स्टॉक 12% नीचे आ चुका है, ब्रोकरेज फर्म के टारगेट प्राइस घटने का आने वाले दिनों पर क्या असर पड़ेगा, ये देखना दिलचस्प होगा.