Suzlon Energy को NTPC Green से मिला मेगा ऑर्डर, शेयरों में हलचल, MOSL की राय 70 रुपये जाएगा भाव!

Suzlon Energy की ऑर्डर बुक स्ट्रांग है. इसे लगातार प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं जो इसके लिए पॉजिटिव साइन है. साथ ही रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बढ़ती मांग को देखते हुए यह स्टॉक निवेशकों के रडार पर आ गया है. भले ही शेयर में इस खबर के बाद तेजी नहीं देखने को मिली, लेकिन इसको लेकर चर्चा तेज है.

SUZLON and NTPC Green Energy. Image Credit: TV9 Bharatvarsh, canva

Suzlon Energy Share News: अक्सर चर्चा में रहने वाले शेयर Suzlon Energy फिर से निवेशकों के बीच चर्चा में आ गया है. जिसके बाद बुधवार को इसके शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली. इसकी वजह कंपनी को NTPC Green Energy से मिला 378 मेगावाट का नया मेगा ऑर्डर है. जिसके बाद, कारोबार के दौरान इसमें 63 मिलियन से ज्यादा की वॉल्यूम देखने को मिली. आइए इस डील के बारे में जानते हैं.

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस नए ऑर्डर के साथ सुजलॉन एनर्जी और NTPC Green Energy Ltd. के बीच कुल साझेदारी अब 1,544 मेगावाट तक पहुंच गई है. यह ऑर्डर सुजलॉन एनर्जी की बाजार में मजबूत पकड़ और बड़े स्तर पर सस्टेनेबल ग्रोथ की प्रतिबद्धता को दिखाता है.

सोर्स-NSE

इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत, सुजलॉन एनर्जी 3.15 मेगावाट कैपेसिटी वाले 120 S144 विंड टरबाइन जनरेटर (WTG) की सप्लाई करेगी. जो हाइब्रिड लैटिस टावर (HLT) पर बेस्ड होंगे. इसके अलावा कंपनी इन टरबाइनों की बुनियाद से लेकर कंस्ट्रक्शन, इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस तक की सभी सेवाएं मुहैया करेगी. यह ऑर्डर कंपनी को सिर्फ एक हफ्ते में दूसरी बार मिला है. इससे पहले 17 अप्रैल को सुजलॉन एनर्जी ने Sunsure Energy से 100.8 मेगावाट का विंड एनर्जी प्रोजेक्ट हासिल किया था.

इसे भी पढ़ें- इस स्टॉक को खरीदने की लूट, 6 घंटे में 18 फीसदी चढ़ा शेयर, मुकेश अंबानी से नाता!

Suzlon Energy के शेयरों का प्रदर्शन

इस बड़ी खबर के बावजूद बुधवार को कंपनी के शेयरों में खास तेजी नहीं दिखी. शेयर मामूली बढ़त के साथ 59.61 रुपये के भाव पर खुले, लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली देखने को मिली. इसके बाद शेयर अपने इंट्राडे लो 58.12 पर पहुंच गया. हालांकि, पिछले दो हफ्तों में Suzlon Energy के शेयरों में करीब 15 फीसदी की तेजी देखी गई है. वहीं, पिछले एक साल में स्टॉक ने 46 फीसदी का रिटर्न दिया है और पिछले पांच सालों में इसने 2100 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

Suzlon Energy का टारगेट प्राइस

मोतीलाल ओसवाल ब्रोकिंग ने सुजलॉन एनर्जी (SUEL) पर कवरेज शुरू करते हुए इसे BUY रेटिंग के साथ 70 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. जो इसके करंट शेयर प्राइस से 21 फीसदी की तेजी दिखाता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.