Suzlon की जबरदस्त ऑर्डर बुक vs Inox Wind की तेज रफ्तार: एनर्जी सेक्टर में कौन कर रहा धमाल

Stocks: भारत में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में दो प्रमुख कंपनियां हैं - सुजलॉन एनर्जी और इनॉक्स विंड. दोनों कंपनियां विंड एनर्जी प्रोडक्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. सुजलॉन एनर्जी की ऑर्डर बुक 5,622 मेगावाट है, जबकि इनॉक्स विंड की ऑर्डर बुक 3,286 मेगावाट है.

Suzlon Energy vs Inox wind energy Image Credit: Money9live/Canva

Suzlon Energy vs Inox Wind: एनर्जी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में निवेशकों की इसपर नजर होती ही है. भारत में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में दो प्रमुख कंपनियां हैं- Suzlon एनर्जी और Inox Wind. दोनों कंपनियां विंड एनर्जी प्रोडक्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. आइए इन दोनों कंपनियों के बारे में जानते हैं. इनकी ऑर्डर, फाइनेंशयल और स्टॉक का प्रदर्शन.

कंपनी के बारे जानें

  • Suzlon Energy: 1995 में शुरू हुई Suzlon एनर्जी एक ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. इसकी उपस्थिति 17 देशों समेत एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका में है. कंपनी रोटर ब्लेड्स, ट्यूबलर टावर्स, जनरेटर, कंट्रोल इक्विपमेंट, गियर्स और नैसेल्स जैसे प्रमुख फैक्टर्स के डिजाइन, विकास और उत्पादन का काम करती है. भारत में, Suzlon की स्थापित क्षमता 14,340 मेगावाट से अधिक है.
  • Inox Wind: नोएडा स्थित इनॉक्स विंड एक विंड एनर्जी कंपनी है, जिसकी चार मॉडर्न मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं जो गुजरात और मध्य प्रदेश में स्थित हैं. इसकी कुल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 1.5 गीगावाट है, और यह विंड टरबाइन जनरेटर (WTG) के प्रमुख फैक्टर्स का प्रोडक्शन खुद करती है.

ऑर्डर बुक

  • Suzlon Energy: मार्च 28, 2025 तक, Suzlon की ऑर्डर बुक 5,622 मेगावाट की बढ़िया स्थिति में है, जो जनवरी 28, 2025 को रिपोर्ट किए गए 5,523 मेगावाट से थोड़ी वृद्धि दर्शाती है, हालांकि कुछ ऑर्डर रद्द भी हुए हैं.
  • Inox Wind: वित्तीय वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के अंत तक, इनॉक्स विंड की ऑर्डर बुक 3,286 मेगावाट थी, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 2,575 मेगावाट से 28% की वृद्धि दर्शाती है. वित्तीय वर्ष 2025 में, कंपनी ने हीरो फ्यूचर एनर्जीज, इनॉक्स नियो एनर्जीज, इंटीगरम एनर्जी, एवररिन्यू, कंटिनुअम और सेरेंटिका रिन्यूएबल्स से ऑर्डर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: TCS और टाटा मोटर्स समेत TATA के इन 3 शेयरों पर बरसा मंदी का कहर, 52 वीक के लो पर पहुंची कंपनियां

फाइनेंशियल प्रदर्शन

  • Suzlon Energy: अक्टूबर-दिसंबर 2024 की अवधि में, Suzlon ने अपनी नेट एसेच 4,914 करोड़ रिपोर्ट की. इस अवधि में, कंपनी का रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट दोनों में 91% की वृद्धि हुई है.
  • Inox Wind: वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में, इनॉक्स विंड का रेवेन्यू 607.29 करोड़ था, और नेट प्रॉफिट 70.19 करोड़ था.

कैसा है शेयर का प्रदर्शन

  • Suzlon Energy: पिछले एक वर्ष में, Suzlon के शेयरों में 28% की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले दो वर्षों में यह वृद्धि 584% रही है. पिछले पांच वर्षों में, कंपनी के शेयरों ने 2,741% का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 75,585.09 करोड़ है.
  • Inox Wind: पिछले एक वर्ष में, इनॉक्स विंड के शेयरों में 14% की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले दो वर्षों में यह वृद्धि 558% रही है. पिछले पांच वर्षों में, कंपनी के शेयरों ने 3,135% का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 75,585.09 करोड़ है.

दोनों कंपनियां भारत के एनर्जी सेक्टर में महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और निवेशकों के लिए आकर्षक हो सकती हैं. Suzlon एनर्जी का ऑर्डर बुक और स्थापित क्षमता इनॉक्स विंड से अधिक है, जबकि इनॉक्स विंड की ऑर्डर बुक में तेजी से वृद्धि हो रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.