Suzlon Energy Vs Inox Wind: कौन है बेस्ट, कहां बनेगा पैसा!
Suzlon Energy और Inox Wind ने अपने लंबी अवधि के निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. दोनों ही शेयर पावर सेक्टर के हैं. आइए इन 2 शेयरों के फंडामेंटल और टारगेट के बारे में जानते हैं.
Suzlon Energy और Inox Wind ने अपने लंबी अवधि के निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. Suzlon Energy के शेयरों में कुछ दिनों से तेजी देखी जा रही है. लेकिन 86 रुपये के हाई के बाद शेयर में बड़ी गिरावट आई थी. और यह गिरावट 53 रुपये के भाव पर आ गया था. हालांकि शेयर ने बीते 5 साल में 3,000 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. इसी तरह Inox Wind के शेयरों में बीते एक महीने में गिरावट देखने को मिली है. शेयर 261.90 रुपये के हाई पर पहुंचने के बाद गिरकर180 रुपये के भाव पर आ गया. अब एक बार फिर शेयर रिकवरी मोड में है. वहीं अगर 5 साल का रिकॉर्ड देखा जाय तो इसने 1,700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. दोनों कंपनियों के फंडामेंटल को देखते हुए दिग्गज अभी भी इन 2 शेयरों पर दांव लगाने की बात कर रहे हैं, ऐसे में आइए जानते हैं कि 2 कंपनियों के शेयर का ग्राफ आने वाले दिनों में किस ओर जाएगा.
Suzlon Energy Vs Inox Wind रिजल्ट
सुजलॉन एनर्जी के रेवेन्यू में सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 48 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई जो 2,103 करोड़ रुपये पर पहुंच गई . वहीं EBITDA में 31.3 फीसदी की बढ़त देखी गई है. जो अब 293.7 करोड़ रुपये हो गई है.
वहीं, Inox Wind के तिमाही रिजल्ट देखें तो सितंबर तिमाही में कंपनी ने 90 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया. वहीं पिछले साल तिमाही में कंपनी को 27 करोड़ का घाटा हुआ था.
Suzlon Energy Vs Inox Wind फंडामेंटल
शेयर | मार्केट कैप | PE Ratio | बुक वैल्यू | रिटर्न ऑन इक्विटी | फेस वैल्यू | डेट टू इक्विटी | अर्निंग पर शेयर |
Suzlon Energy | 88,539 करोड़ | 92.13 | 3.30 रुपये | 21.35 फीसदी | 2 रुपये | 0.06 | 0.71 |
Inox Wind | 26,956 करोड़ | 139.70 | 20.47 रुपये | 7.21 फीसदी | 10 रुपये | 1.33 | 1.48 |
इसे भी पढ़ें- इस IPO के खुलते ही GMP में आई तेजी, इतने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंग!
Suzlon Energy Vs Inox Wind का टारगेट
Inox Wind के शेयरों के लिए Axis Securities ने BUY रेटिंग देते हुए 270 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं Suzlon Energy पर मनी9लाइव से बात करते हुए Sharadmishra.com के शरद मिश्रा ने बताया कि Suzlon Energy में बहुत अच्छा बेस बन चुका है. जो 56 रुपये है. अगर यह काउंटर 68 रुपये के ऊपर निकलता है तो इसमें बुलिश रैली देखी जा सकती है और आने वाले समय में 95 रुपये तक का टारगेट दिखा सकता है. साथ ही बताया कि इसमें रुक कर खरीदारी करने की सलाह दी है.
Suzlon Energy के शेयरों का प्रदर्शन
Suzlon Energy के शेयरों में आज (4 दिसंबर) तेजी देखी जा रही है. खबर लिखे जाने वक्त तक इसके शेयर 66.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. अगर लंबे अवधि में बात करें तो एक साल में इसने 63 फीसदी से ज्यादा की मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है और 5 साल में 3,000 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है. अगर इसके 52 वीक रेंज देखें तो इसने 33.90 रुपये का लो और 86.04 रुपये का हाई बनाया.
Inox Wind के शेयरों का हालिया कारोबार
Inox Wind के शेयर खबर लिखे जाने वक्त तक 203 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. एक हफ्ते में इस काउंटर ने 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. एक साल में इसने 173 फीसदी वहीं 5 साल में 1,6000 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.