Suzlon Energy क्‍या जाएगा 70 रुपये के पार? इन ब्रोकरेज हाउस ने बता दिए टारगेट, दी ‘बाय’ रेटिंग

विंड एनर्जी सेक्टर की जानी-मानी कंपनी सुजलॉन एनर्जी पर दो बड़ी ब्रोकरेज फर्म्स ने शानदार टारगेट दिया है. Geojit और Motilal Oswal Financial Services (MOSL) ने कंपनी के शेयर के लिए Buy रेटिंग दी है. साथ ही आने वाले वर्षों में इसके मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. आइए इसे विस्तार से जानते हैं.

Suzlon Energy Image Credit: freepik, canva

Suzlon Energy Share price forecast: 25 मार्च के कारोबार में Suzlon Energy के शेयरो में जोरदार तेजी देखी गई. इंट्राडे में शेयर ने 59.48 रुपये का हाई लगाया जिसके बाद बाजार में जैसे ही बिकवाली का दबाव में बढ़ा वैसे Suzlon Energy अपने तेजी को जारी नहीं रख सका और इसके भाव में गिरावट देखी गई. 3 मार्च को इसने 46.60 रुपये का लो बनाया जिसके बाद से इसमें सरपट रैली देखी जा रही है. इन सब के बीच दो ब्रोकरेज फर्म्स ने पॉजिटिव रुख दिखाया है. Geojit और Motilal Oswal Financial Services (MOSL) ने Buy रेटिंग दी है.

Geojit ने दिया 71 रुपये का टारगेट प्राइस

Geojit ने Suzlon Energy की FY26 के लिए 10 फीसदी और FY27 की अनुमानित आय को 21 फीसदी घटाया है, लेकिन इसके बावजूद यह कंपनी के EBITDA मार्जिन में 70 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि बेहतर प्रोजेक्ट मिक्स के कारण विंड टरबाइन जनरेटर (WTG) सेगमेंट अधिक मुनाफा कमा सकता है.

Geojit के मुताबिक, FY25 से FY27 के बीच Suzlon Energy का PAT 30 फीसदी की सालाना वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है. इस आधार पर, ब्रोकरेज फर्म ने Suzlon के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 71 रुपये प्रति शेयर रखा है.

MOSL ने दिया 70 रुपये का टारगेट

Motilal Oswal Financial Services (MOSL) ने भी Suzlon Energy पर कवरेज शुरू करते हुए ‘BUY’ रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 70 रुपये प्रति शेयर रखा है. इसका मतलब है कि मौजूदा कीमत से इसमें 21 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल सकती है.

Suzlon Energy के शेयरों का हाल

Suzlon Energy के शेयर 25 मार्च को 1 बजकर 36 मिनट पर 57.55 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. बीते एक हफ्ते में इस शेयर ने 4.12 फीसदी की तेजी दिखाई है. अगर लंबी अवधि में देखें तो शेयर ने बीते एक साल में 53 फीसदी और 5 साल में 3,400 फीसदी का बंपर मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. एक साल के रेंज में शेयर ने 36.80 रुपये का लो और 86.04 रुपये का हाई बनाया है. शेयर अपने एक साल के हाई से 34 फीसदी गिरकर करोबार कर रहा है.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.