Suzlon का शेयर क्या अब नहीं गिरेगा? अडानी ग्रीन के निवेशक नोट कर लें 880 का लेवल
Suzlon and Adani Green Share: ग्रीन एनर्जी सेक्टर में कारोबार करने वाली दो दिग्गज कंपनियों के शेयर भी हरे निशान में नजर आए. दोनों ही शेयर निवेशको के बीच काफी पॉपुलर हैं. दोनों ही शेयर हाल के दिनों में टूटे हैं. सुजलॉन में तो बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

Suzlon and Adani Green Share: लगातार छह दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार, 13 फरवरी को शेयर मार्केट हरे निशान में लौटा. बाजार के चाल बदलते ही कई चर्चित शेयर भी उछाल के ट्रैक पर लौट आए. ग्रीन एनर्जी सेक्टर में कारोबार करने वाली दो दिग्गज कंपनियों के शेयर भी हरे निशान में नजर आए. दोनों ही शेयर निवेशको के बीच काफी पॉपुलर हैं और ये दो स्टॉक है सुजलॉन और अडानी ग्रीन. इन दोनों ही शेयरों पर मार्केट के जानकारों ने अपनी राय दी है और बताया है कि आगे इन शेयरों की चाल कैसी रहेगी. निवेशकों को सुजलॉन और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर को खरीदना चाहिए या बेचना चाहिए या फिर होल्ड करना चाहिए, एक्सपर्ट से जान लीजिए.
सुजलॉन के शेयर 90 रुपये पर जाएगा
टेक्निकल एनालिस्ट नितिलेश पवासकर ने सुजलॉन के शेयर पर कहा कि इस स्टॉक का एक महत्वपूर्ण लेवल 47-48 रुपये के आसपास है. इस लेवल को ब्रेक नहीं करना चाहिए और इसी लेवल पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं. अगर देखें, तो स्टॉक का जो लो लगा है, वो 49 रुपये का है. स्टॉक में 40 फीसदी से अधिक का करेक्शन देखने को मिला है. इसलिए 47 के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाकर स्टॉक को होल्ड कर सकते हैं.
सुजलॉन की होल्डिंग की बात करें, तो करीब 54 फीसदी होल्डिंग पब्लिक के पास है. Hensex सिक्योरिटी के महेश एम ओझा ने कहा कि सुजलॉन में लॉन्ग टर्म का नजरिया पॉजिटिव है. एक साल में 85 से 90 रुपये की रेंज शेयर में देखने को मिल सकती है. अगर मार्केट स्थिर होता है, 60 से 65 रुपये की रेंज नियर टर्म में भी देखने को मिल सकता है.
बीते कारोबारी दिन सुजलॉन का शेयर 51.99 रुपये पर बंद हुआ था. गुरुवार 13 फरवरी के दिन सुबह 11 बजे तक, सुजलॉन का ट्रेडिंग वॉल्यूम में बीते की तुलना में 77.08 फीसदी की कमी आई. सुजलॉन के शेयर 53.45 रुपये पर 2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
अडानी ग्रीन का आउटलुक
नितिलेश पवासकर ने कहा कि अडानी ग्रीन में 980 रुपये के आसपास से 5 फीसदी के ऊपर पर एक बड़ा रजिस्टेंस है. स्टॉक में मूमेंटम ऊपर की तरफ देखने को मिल सकता है. अगर नीचे की तरफ की बात करें, तो अगर ये 880 के लेवल को मार्केट ब्रेक डाउन कर देता है, तो फिर स्टॉक में थोड़ी सी समस्या देखने को मिल सकती है. अगर किसी को खरीदारी करनी है, तो 900-905 रुपये के आस पास के लेवल पर बाय कर सकते हैं. लेकिन 880 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं.
ब्लूमबर्ग ने अडानी ग्रीन एनर्जी के एक लेटर का हवाला देते हुए बताया कि कंपनी ने श्रीलंका में दो विंड एनर्जी परियोजनाओं के निर्माण से हाथ खींच लिया है, क्योंकि नई सरकार ने पिछले महीने कम टैरिफ की मांग की थी. इसके बाद से कंपनी के शेयरों में तेजी आई है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

10 रुपये का स्टॉक बना लाखों का खजाना! RIL के 37 साल पुराने शेयरों ने चमकाई चंडीगढ़ के इस शख्स की किस्मत

शेयर बाजार में मचा भूचाल, Apple को झटका, एक दिन में 174 अरब डॉलर स्वाहा, टॉप कंपनियों के डूबे 750 अरब डॉलर

ट्रंप के एक ऐलान से टूटा अमेरिकी बाजार, आज कैसी रहेगी मार्केट की शुरुआत? इस स्टॉक पर सभी की नजर
