Suzlon Share Price: कंपनी के करीब 300 मेगावॉट के ऑर्डर हुए कैंसल, अब निवेशकों का क्या होगा?
अगर आपके पोर्टफोलियो में Suzlon Energy के शेयर हैं, तो आने वाले दिनों में आपको सतर्क रहने की जरूरत है. हाल ही में कई बड़े ऑर्डर कैंसल हुए हैं, जिससे इसके शेयर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. कुछ ऑर्डर्स का साइज भी घटा दिया गया है, जिससे कंपनी की ग्रोथ पर सवाल उठ रहे हैं.
Suzlon के ऑर्डर बुक को देखें तो फिलहाल यह स्थिति स्पष्ट होती है कि ऑर्डर कैंसिलेशन और कटौती के चलते कंपनी को झटका लगा है. हालांकि, निवेशकों को यह समझने की जरूरत है कि क्या यह असर अस्थायी होगा या कंपनी इससे जल्द उबर पाएगी.
अगर आप Suzlon में निवेश किए हुए हैं, तो कंपनी की आगे की रणनीति और ऑर्डर बुक पर नज़र रखना जरूरी होगा. कंपनी के नए प्रोजेक्ट्स और टेंडर्स का स्टेटस इसके शेयर के भविष्य को तय करेगा. निवेशकों के लिए यह सही समय है कि वे Suzlon के फंडामेंटल्स और मार्केट ट्रेंड को ध्यान से देखें और अपने फैसले लें.