Suzlon के शेयर फिर बनेंगे रॉकेट! क्या 52 वीक हाई लेवल को छू लेगा स्टॉक?

Suzlon Share Target Price: सुजलॉन एक ऐसा शेयर रहा है, जिसने बाजार में जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. खासकर रिटेल निवेशकों केल बीच यह काफी पॉपुलर है. इसलिए इसमें आई गिरावट के चलते निवेशकों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं.

सुजॉलन के शेयर बनेंगे रॉकेट. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Suzlon Share Target Price: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी का शेयर शायद शेयर बाजार में सबसे अधिर ट्रैक किया जाना वाला और चर्चित शेयरों में से एक है. पिछले कुछ साल में सुजलॉन के शेयरों ने शानदार रिटर्न की वजह से जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. हालांकि, अब यह चमक फीकी पड़ती दिख रही है. गुरुवार को बीएसई 100 में लिस्टेड सुजलॉन एनर्जी के शेयर बीएसई पर 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ 52.11 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 71,120.92 करोड़ रुपये पर आ गया है. डेटा से पता चलता है कि पिछले एक हफ्ते में सुजलॉन के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि साल दर साल आधार पर इसमें 20 फीसदी की गिरावट आई है.

सुजलॉन का टार्गेट प्राइस

पिछले हफ्ते ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने सुजलॉन के शेयरों पर कवरेज शुरू की और ‘बाय’ रेटिंग दी. इन्वेस्टेक का मानना ​​है कि अनुकूल मैक्रोइकॉनोमिक परिस्थितियां विंड एनर्जी ग्रोथ को सपोर्ट कर रही हैं. सुजलॉन एनर्जी 5.5 गीगावाट तक ऑर्डर बुक के साथ ग्रोथ की पटरी पर है. ब्रोकरेज ने वित्तीय वर्ष मार्च 2027 तक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के रेवेन्यू और टैक्स के बाद मुनाफे में क्रमश 55 फीसदी और 66 फीसदी की कंपाउंड वार्षिक वृद्धि दर का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही ब्रोकरेज़ ने शेयर पर 70 रुपये का टार्गेट प्राइस सेट किया है.

यह भी पढ़ें: टूट गई आखिरी दीवार! 20 साल में पहली बार FMCG शेयरों का इतना बुरा हाल… क्या तेल साबुन भी नहीं खरीद रहे लोग?

कैसी रही है शेयरों की चाल

बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 17.5 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले दो वर्षों में 543 फीसदी का उछाल आया है. पिछले पांच वर्षों में सुजलॉन के शेयरों में 1904 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी हुई है. सुजलॉन एनर्जी ने 2005 में आईपीओ रूट के जरि से एनएसई और बीएसई में अपनी जगह बनाई है, जिसके इश्यू को 15 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था.

86 रुपये पर पहुंचा था स्टॉक

सुजलॉन एनर्जी के शेयर की कीमत सितंबर 2024 में 86.04 रुपये के 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गई थी. हालांकि, इक्विटी बाजारों में तेज गिरावट के बीच जनवरी 2025 के अंत में स्टॉक फिसल गया और यह हाल ही में लगभग 50 रुपयेके निचले स्तर पर पहुंच गया. हालांकि रिन्यूएबल एनर्जी फर्म के शेयरों में अच्छी तेजी आई है, लेकिन फरवरी में इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.