Swan Energy के शेयरों में आई जोरदार तेजी, क्या 1,000 रुपये जाएगा इसका भाव? जानें एक्सपर्ट की राय

Swan Energy के शेयरों में आई जोरदार तेजी देखी जा रही है. बीते दिन इस शेयर में 15 फीसदी तक की तेजी देखी गई थी. हालांकि बाद में इसमें कुछ करेक्शन भी देखने को मिला. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Swan Energy के शेयर कहां तक भागेंगे? जानें एक्सपर्ट की राय. Image Credit: Getty Images

बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. विदेशी निवेशको की लगातार बिकवाली ने बाजार का सेंटीमेंट बिगाड़ कर रखा है. लेकिन इन सब के बीच एक शेयर लगातार रॉकेट की स्पीड से भाग रहा है. बीते दिन इस शेयर में 15 फीसदी तक की तेजी देखी गई थी. हालांकि बाद में इसमें कुछ करेक्शन भी देखने को मिला था. इस शेयर का नाम Swan Energy है. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.साथ ही जानेंगे कि इस पर एक्सपर्ट क्या कहते हैं.

Swan Energy में तेजी के पीछे का कारण

कंपनी की ओर से जारी सफाई के बाद इस शेयर में जोरदार तेजी आई है. सफाई में कंपनी ने कहा कि “स्वान एनर्जी और उसकी सहायक कंपनियों का म्यांमार में कोई संपत्ति या व्यापारिक गतिविधि नहीं है. इसके अलावा, कंपनी का एशिया सन ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड, स्वान एनर्जी कंपनी लिमिटेड, या अन्य किसी संस्था से कोई संबंध या सहयोग नहीं है जिसका उल्लेख कंपनी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है. दरअसल UK, EU और कनाडा ने म्यांमार पर नई पाबंदिया लगाई हैं.

क्या चल रहा Swan Energy के शेयरों का भाव?

Swan Energy केे शेयरों में बीते दिन 15 फीसदी तक की तूफानी तेजी देखी गई थी. फिलहाल इसके शेयरों का भाव NSE पर 535.90 रुपये है. इस शेयर ने बीते 5 साल में 422 फीसदी से ज्यादा का बंपर मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. शेयर ने एक साल में 368.35 रुपये का लो और 782.25 रुपये का हाई लगाया था.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

सोर्स- मनी9 यूट्यूब चैनल

कंपनी का फंडामेंटल

मार्केट कैप15,565 करोड़ रुपये
रिटर्न ऑन इक्विटी4.80 फीसदी
पीई रेशियो42.62
बुक वैल्यू183.06 रुपये
इंडस्ट्री पीई32.41
फेस वैल्यू1 रुपये

क्या है कंपनी का कामकाज?

स्वान एनर्जी लिमिटेड, कपड़ा, रियल एस्टेट, और ऊर्जा से जुड़े कारोबार में शामिल है. यह कंपनी मुंबई में स्थित है. 

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.