Swiggy IPO: लिस्टिंग से पहले आया लेटेस्ट GMP, जानें कितना मिल सकता है रिटर्न?

Swiggy IPO GMP: स्विगी आईपीओ की लिस्टिंग आज सुबह 10 बजे होने वाली है. निवेशकों के बीच यही सवाल है कि आखिर उन्हें कितना लिस्टिंग गेन हो सकता है? यहां जानें लेटेस्ट जीएमपी...

Swiggy IPO लिस्टिंग से कंपनी के कर्मचारी हुए मालामाल. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: Tv9

Swiggy IPO की आज यानी 13 नवंबर को लिस्टिंग होने जा रही है. स्विगी IPO सुबह 10 बजे लिस्ट किया जाएगा. बीएसई वेबसाइट के अनुसार, स्विगी के शेयर की कीमत आज स्पेशल प्री-ओपन सेशन में बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होगी. लेकिन उससे पहले जान लें कि क्या है स्विगी IPO का लेटेस्ट जीएमपी? ये निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित होगा या डिसकाउंट पर लिस्ट होगा?

क्या है लेटेस्ट GMP?

स्विगी IPO को लेकर पहले काफी उम्मीदें जताई जा रही थी. लेकिन इसके लेटेस्ट जीएमपी को देख कर ऐसा नहीं लगता कि इसकी मजबूत शुरुआत हो सकती है. IPO खुलने के पहले दिन से कुछ समय पहले IPO का जीएमपी 22 रुपये था, हालांकि इसके बाद से इसमें गिरावट ही देखी गई है.

13 नवंबर, 2024 को सुबह 5:03 बजे तक, स्विगी IPO का लेटेस्ट जीएमपी 1 रुपये है. इसका प्राइस बैंड 390 रुपये पर सेट है और अनुमानित लिस्टिंग लगभग 391 रुपये हो सकता है. यानी प्रति शेयर केवल 0.26% का मामूली प्रॉफिट का ही संकेत है.

स्विगी का IPO कैसा रहा?

स्विगी अपने IPO से 11,327 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में है. इसका प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर है. हालांकि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 1 रुपये है जो कि इश्यू प्राइस से 0.51 फीसदी की मामूली बढ़त दर्शाता है. GMP के अनुसार, आज लिस्टिंग सुस्त हो सकती है.

बता दें कि IPO को काफी मिलीजुल प्रतिक्रिया मिली है. रिटेल निवेशकों की ओर से 1.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि इंस्टीट्यूशनल निवेशक स्विगी में अधिक रुचि दिखा रहे हैं. वहीं QIB के हिस्से छह गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.