Swiggy Q3 Results: कंपनी को हुआ 799 करोड़ रुपये का घाटा, लेकिन रेवेन्यू में हुई 31 फीसदी की बढ़ोतरी
क्विक फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने तीसरे तिमाही का नतीजा जारी कर दिया है. इसी के साथ कंपनी के शेयरों में पहले से ही गिरावट आने लगी थी. तिमाही नतीजों के मुताबिक, कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा जरूर है लेकिन कंसोलिडेटेड घाटा में बढ़ोतरी हुई है.
Swiggy Q3 Results: स्विगी ने बुधवार, 5 फरवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का कंसोलिडेटेड घाटा बढ़कर 799 करोड़ रुपये का हो गया है. वहीं, पिछले साल के समान अवधि में यह घाटा 574 करोड़ रुपये का था. इससे इतर, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में ऑपरेशन से होने वाले रेवेन्यू में 31 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. जिसके बाद वित्त वर्ष 25 के तीसरी तिमाही में वह 3,993 करोड़ रुपये था, हालांकि पिछले साल की समान तिमाही में वह 3,049 करोड़ रुपये था.
इन नतीजों से पहले ही बाजार स्विगी के शेयरों को लेकर सजग रहा था. 5 फरवरी को स्विगी के शेयर NSE पर 3.69 फीसदी टूट कर 418.05 रुपये पर बंद हुआ. यानी एक दिन में कंपनी के निवेशकों को 16 रुपये प्रति शेयर का नुकसान हुआ है.
रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी
Q3FY25 में स्विगी का रेवेन्यू 31 फीसदी बढ़कर 3,993 करोड़ रुपये हो गया था. वहीं Q3FY24 में कंपनी ने 3,049 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था. स्विगी ने कहा कि उसका ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) साल-दर-साल के आधार पर 38 फीसदी बढ़कर 12,165 करोड़ रुपये हो गया जबकि कंसोलिडेटेड EBITDA घाटा साल-दर-साल के आधार पर करीब 2 फीसदी घटकर 490 करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी के एमडी और ग्रुप सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने कहा, हाल के महीनों में हमने बोल्ट और स्नैक (10 मिनट में खाना डिलीवर करने वाले प्लेटफॉर्म) की शुरुआत की है. क्विक डिलीवरी के अंदर नई सेगमेंट में अपना विस्तार किया है. कंपनी आगे चलकर और भी क्लासिफिकेशन पेश करने की योजना बना रही है.
नवंबर 2024 में हुई थी कंपनी की लिस्टिंग
क्विक फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी, 13 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. 1 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 23.11 फीसदी का नुकसान किया है. यानी इस दौरान कंपनी के निवेशकों को 125.80 रुपये प्रति शेयर का नुकसान हुआ है. हालांकि BSE पर कंपनी ने तीन महीने में 1.70 फीसदी यानी 7 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा किया है.