Swiggy को मिला 158 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस, आज फोकस में रहेगा शेयर

Swiggy को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 158 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है, जिसमें आरोप है कि कंपनी ने नियमों का उल्लंघन किया है. हालांकि स्विगी ने कहा कि वे इसके खिलाफ अपील करेंगे और इसका उनके कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

नजर में रखें Swiggy का स्टॉक Image Credit: gettyimages

Swiggy Stock: ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Swiggy को मंगलवार, 1 अप्रैल को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 158 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है. ऐसा आरोप है कि कंपनी ने नियमों का उल्लंघन किया है. स्विगी ने इस बात की जानकारी शेयर बाजार को दी है. इसके बाद आज यानी 2 अप्रैल को स्विगी का शेयर फोकस में रह सकता है.

नोटिस में क्या कहा गया?

BSE फाइलिंग के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने स्विगी से अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के दौरान 158.25 करोड़ रुपये के टैक्स पेमेंट की डिमांड की है. कंपनी ने भी अपनी फाइलिंग में बताया है कि, “हमें अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के लिए असेसमेंट ऑर्डर मिला है, जिसमें 158,25,80,987 की राशि को जोड़ा गया है.”

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार, स्विगी ने कुछ नियमों का उल्लंघन किया है, जिनमें मर्चेंट्स को दिए गए कैंसलेशन चार्ज भी शामिल हैं. इन खर्चों को IT Act, 1961 के सेक्शन 37 के तहत मंजूरी नहीं मिली है.

इसके अलावा, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कहना है कि स्विगी ने इनकम टैक्स रिफंड पर मिले ब्याज पर टैक्स नहीं चुकाया है.

स्विगी का कहना है कि उनके पास मजबूत कानूनी आधार है और वे इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करेंगे. कंपनी ने यह भी बताया कि इस टैक्स आदेश का उनके फाइनेंशियल और ऑपरेशन्स पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा.

स्विगी के शेयरों पर असर

एक दिन पहले मंगलवार को स्विगी के शेयर 0.50% बढ़कर 331.55 रुपये पर बंद हुए, जो इससे पिछले दिन के 329.90 के मुकाबले थोड़ा ज्यादा था. लेकिन आज ये शेयर किस ओर मोड़ लेता है, ये देखने वाली बात है.

स्विगी के शेयर 13 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. 2025 में अब तक इसके शेयरों में 38.85% की गिरावट आ चुकी है. हालांकि, पिछले एक महीने में इसमें 1.58% की बढ़त देखने को मिली है. शेयर 23 दिसंबर 2024 को अपने उच्चतम स्तर 617 तक पहुंचे थे, जबकि 27 मार्च 2025 को यह 312.80 के न्यूनतम स्तर तक गिर गए थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.