लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद Swiggy के शेयरों में आई गिरावट, CLSA ने दिया दमदार टारगेट

Swiggy के शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है. दरअसल, 11 दिसंबर को एंकर निवेशकों का एक महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया है. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.

Swiggy. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज Swiggy के शेयर की कीमतों में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट के देखी गई है. शेयर ने कल 543 रुपये की क्लोजिंग दी थी. आज इसकी ओपेनिंग 527 रुपये रही. यह गिरावट एंकर निवेशकों के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद आई है. पिछले 1 महीने में इसने 23 फीसदी की तेजी दिखाई है. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.

क्यों आई गिरावट

Swiggy के शेयर 13 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे और आज, 11 दिसंबर को एंकर निवेशकों का एक महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया है. एंकर निवेशक लिस्टिंग के एक महीने बाद अपने 50 फीसदी शेयर बेच सकते हैं. लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद, स्विगी के करीब 6.5 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं. बाकी 50 फीसदी एंकर निवेशकों के शेयर 9 फरवरी को ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे.

Swiggy के शेयरों का प्रदर्शन

Swiggy के शेयर आज ( 11 बजे तक ) 4.35 फीसदी गिरावट के साथ 520 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. पिछले महीने Swiggy के शेयर ने बाजार में अच्छी शुरुआत रही थी. शेयर 390 रुपये के इश्यू प्राइस से 7.69 फीसदी प्रीमियम पर 420 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था. जिसके बाद इसके शेयरों में 35 फीसदी तक की तेजी देखी गई.

इसे भी पढ़ें- Vishal Mega Mart IPO : खुलने से पहले GMP में आई गिरावट, निवेश करने से पहले जान लें नफा-नुकसान

CLSA ने दिया 708 रुपये का टारगेट

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Swiggy के शेयरों के लिए BUY रेटिंग देते हुए 708 रुपये का टारगेट दिया है. जो मौजूदा भाव से 32 फीसदी ऊपर है. CLSA ने अपनी रिसर्च में कहा कि भारत के क्विक कॉमर्स ग्रोथ का सबसे अधिक फायदा स्विगी को होने वाला है. फर्म का अनुमान है कि स्विगी का वित्त वर्ष 2024 से 2027 तक क्विक कॉमर्स 6 गुना बढ़ेगा.

कंपनी का फंडामेंटल

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.