तिमाही रिजल्ट से पहले Swiggy के शेयर में 10 फीसदी तक उछाल, ब्रोकरेज फॉर्म ने दिया ‘Buy’ रेटिंग
Q2FY25 के रिजल्ट की घोषणा आज होने वाली है. यह लिस्टिंग के बाद से स्विगी की पहली रिपोर्ट है. स्विगी की लिस्टिंग 13 नवंबर को हुई थी. आज इसके शेयर 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 541.95 रुपये तक पहुंच गए. हालांकि, दोपहर 2 बजे तक इसमें थोड़ी गिरावट आई.
फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी के शेयर में मंगलवार को जोरदार उछाल देखा गया. एक समय इसके शेयर 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 541.95 रुपये तक पहुंच गए. हालांकि, दोपहर 2 बजे तक इसमें थोड़ी गिरावट आई और यह 514 रुपये पर कारोबार कर रहा था. शेयरों में यह उछाल कंपनी के Q2FY25 रिजल्ट की घोषणा से ठीक पहले आया है. Q2FY25 के रिजल्ट की घोषणा आज होने वाली है. यह लिस्टिंग के बाद से स्विगी की पहली रिपोर्ट है. स्विगी की लिस्टिंग 13 नवंबर को हुई थी. यह 7.7 फीसदी प्रीमियम के साथ 420 रुपये पर लिस्ट हुई थी, जो 390 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से ऊपर था. लिस्टिंग के बाद से ही इसके शेयरों में तेजी बनी हुई है.
यूबीएस ने दी Buy रेटिंग
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इस स्टॉक पर Buy रेटिंग दी है. यूबीएस का मानना है कि यह स्टॉक जोमैटो की तुलना में 35 से 40 प्रतिशत कम कीमत पर ट्रेड कर रहा है और स्विगी के रिजल्ट के बाद इस अंतर को कम करने की संभावनाएं हैं. यूबीएस ने कहा कि फूड डिलिवरी मार्केट में शेयर के स्थिर होने के संकेत और हाल के निवेशों के कारण यह अंतर समय के साथ घट सकता है.
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि स्विगी का रिस्क-रिवार्ड प्रोफाइल आकर्षक है, क्योंकि इसका वैल्यूएशन अनुमानित एंटरप्राइज वैल्यू (EV) से रेवेन्यू के 6.2 गुना पर किया गया है, जबकि जोमैटो के लिए यह 9 गुना है. यूबीएस ने यह भी बताया कि स्विगी की वॉल्यूम ग्रोथ CY23 में जोमैटो से पीछे थी, लेकिन CY24 में इसमें सुधार हुआ है. वॉल्यूम ग्रोथ के मामले में अब दोनों के बीच का अंतर बहुत कम है. UBS से पहले, घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्विगी पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग और 475 रुपये प्रति शेयर के प्राइस टारगेट के साथ कवरेज किया था.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.