730 रुपये तक जाएंगे Swiggy के शेयर, इस ब्रोकरेज फर्म ने दिए जोरदार उछाल के संकेत

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने कहा कि स्विगी के शेयर में जोरदार उछाल की क्षमता है. आने वाले दिनों में इसके शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं. बीते दिन स्विगी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी.,

स्विगी के शेयरों में आएगी बंपर तेजी. Image Credit: Freepik/Canva

Swiggy Share Target Price: फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयर आने वाले समय लंबी छलांग लगा सकते हैं. गुरुवार को स्विगी के शेयरों में एक फीसदी से अधिक की तेजी आई थी. इसके पीछे की वजह थी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट. स्विगी पर अपनी रिपोर्ट में जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है. गिरते बाजार में भी स्विगी के शेयर ने दम दिखाया है और कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि आगे भी स्विगी के शेयरों में तेजी बनी रह सकती है. बीते दिन स्विगी के शेयर लगभग एक फीसदी की बढ़त के साथ 583.05 रुपये पर बंद हुए थे.

स्विगी को बताया ‘डार्क हॉर्स’

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने भारत के लोकल सर्विस के लैंडस्केप में स्विगी को ‘डार्क हॉर्स’ बताया है और उसे इस स्टॉक में उछाल की क्षमता नजर आती है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि स्विगी ने फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सर्विस को बेहतर तरीके से एग्जीक्यूट करने पर जोर दिया है.

जेपी मॉर्गन का अनुमान है कि स्विगी वित्त वर्ष 25 और वित्त वर्ष 28 के बीच मुनाफे के विस्तार में अपने प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर प्रदर्शन करेगी. इन फैक्टर्स को देखते हुए जेपी मॉर्गन को स्विगी के स्टॉक में मौजूदा कीमत से 26 फीसदी से अधिक की उछाल की संभावना नजर आ रही है.

700 रुपये के पार जाएगा शेयर

जेपी मॉर्गन ने स्विगी के शेयर पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग के साथ 730 रुपये के टारगेट प्राइस दिया है. यानी आने वाले समय में स्विगी के शेयर अपने मौजूदा प्राइस से 730 रुपये तक के लेवल तक जा सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, स्विगी फिलहाल ज़ोमैटो की तुलना में 32-42 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है. हाल ही में घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस कैपिटल ने भी स्विगी पर ‘बाय’ रेटिंग दी थी और 640 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज की शुरुआत की थी.

एक महीने में 40 फीसदी का उछाल

फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के स्टॉक मार्केट में 13 नवंबर को डेब्यू किया था. इसके शेयर अपने प्राइस बैंड 390 रुपये से 7.7 फीसदी ऊपर 420 रुपये पर एनएसई पर लिस्ट हुए थे. लिस्टिंग के बाद से लगातार स्विगी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले एक महीने में स्टॉक की कीमत में करीब 40 फीसदी का उछाल आया है. लगातार गिरते शेयर मार्केट के बीच स्विगी के स्टॉक ने पिछले पांच दिनों में 14 फीसदी से अधिक की बंपर छलांग लगाई है.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.