Swiggy के शेयर में आ सकती है 32 फीसदी की उछाल, जानें टारगेट प्राइस और आगे की राह
स्विगी का शेयर खरीदने लायक है या नहीं, कंपनी प्रॉफिट में है या नहीं, आगे स्विगी का प्रदर्शन कैसा रह सकता है. क्या है स्विगी का टारगेट प्राइस? कैसी है कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन, क्या कोई रिस्क भी है? ऐसे ही सवालों के जवाब यहां जानें CLSA की रिपोर्ट में...
स्विगी, भारत की प्रमुख फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनियों में से एक है, जो अपनी तेजी से बढ़ती संभावनाओं और नए-नए इनोवेटिव तरीकों के लिए पहचानी जाती है. अब इसकी परफॉर्मेंस पर कैपिटल मार्केट कंपनी CLSA ने एक रिपोर्ट जारी की है. स्विगी के निवेशकों और इसमें निवेश करने की सोचने वालों को कई जरूरी जानकारी मिल सकती है. साथ ही स्विगी के स्टॉक को क्या रेटिंग मिली और क्या है इसका टारगेट प्राइस, चलिए सब बताते हैं.
रेटिंग और प्राइस टारगेट
CLSA ने स्विगी पर ये रिपोर्ट तब जारी की जब इसका शेयर प्राइस 536.85 रुपये था, फिलहाल यह 533 रुपये पर है. रिपोर्ट में इसे “आउटपरफॉर्म” यानी O-PF की रेटिंग दी गई है. इसका मतलब है कि यह बाजार में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है. इसका टारगेट प्राइस 708 रुपये रखा गया है. इसका मतलब है कि इसमें लगभग 32 फीसदी तक की बढ़त की संभावना है.
कैसी है स्विगी की फाइनेंशियल हालत?
रिपोर्ट के मुताबिक, स्विगी के रेवेन्यू और प्रॉफिट पर नजर डालें तो इसमें आने वाले सालों में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. 2023 में इसका रेवेन्यू 8 करोड़ था, जो 2024 में 11 करोड़ तक पहुंच सकता है. 2025 तक यह 14 करोड़ और 2027 तक 26 करोड़ तक पहुंच सकता है. यह सालाना 32% की औसत वृद्धि (CAGR) है.
प्रॉफिट की बात करें तो जान लें कि अभी कंपनी घाटे में है, लेकिन 2027 तक 1 करोड़ का मुनाफा दर्ज कर सकती है. इसी साल इसका फ्री कैश फ्लो भी पॉजिटिव हो जाएगा.
स्विगी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह एक ही ऐप पर फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सर्विस देता है. जैसे जोमैटो पर आप खाना मंगवाते हैं, सामान मंगवाने के लिए उसाक ब्लिंकइट इस्तेमाल करते हैं. लेकिन स्विगी की एक ही ऐप पर सब मिल जाता है. अब ये कितना कामयाब होगा ये तो देखने वाली बात है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में स्विगी के लिए संभावनाएं बहुत बड़ी हैं, जैसे:
- फूड डिलीवरी मार्केट, 2027 तक यह बाजार 16 अरब डॉलर का हो सकता है.
- क्विक कॉमर्स मार्केट, 2027 तक इसका बाजार 27 अरब डॉलर का हो सकता है.
स्विगी, हालांकि, अभी जोमैटो से पीछे है, लेकिन यह बाजार में बड़ा हिस्सा हासिल करने की ओर बढ़ रहा है.
स्विगी से जुड़े कुछ रिस्क भी हैं, जैसे क्विक कॉमर्स में प्रतिस्पर्धा के कारण ज्यादा छूट देने की मजबूरी होती है.
क्या है आगे की राह
रिपोर्ट के मुताबिक, भविष्य में स्विगी की संभावनाएं पॉजिटिव दिख रही हैं. इनोवेटिव अप्रोच, बड़े मार्केट में मजबूत पकड़, और तेजी से बढ़ती मांग इसे एक आकर्षक निवेश ऑप्शन बनाती है. हालांकि अभी यह घाटे में है, लेकिन 2027 तक कंपनी का मुनाफा बढ़ सकता है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.