ब्रोकरेज ने इन बैंकिंग स्टॉक्स पर दिया दमदार टारगेट, जानें कौन कितना भागेगा!
ब्रोकरेज हाउस Systematix Institutional Equities ने कुछ बैंकिंग स्टॉक्स पर शानदार टारगेट प्राइस बताया है. जिसमें एक अच्छी रैली देखने को मिल सकती है. इनमें दमदार बैंकिंग स्टॉक्स शामिल हैं. आइए इन सभी स्टॉक्स का टारगेट प्राइस एक-एक कर जानते हैं.
साल 2024 में कुछ बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी तो कुछ में गिरावट रही थी. इस दौरान निफ्टी बैंक इंडेक्स में तेजी रही. हालांकि बीते कुछ महीनें में इस इंडेक्स में दबाव देखा गया है. इस इंडेक्स ने बीते एक साल में 44,429 का लो और 54,467.35 का हाई बनाया. जो अभी 50,988 के लेवल पर खड़ा है. इस बीच Systematix Institutional Equities ने कुछ बैंकिंग स्टॉक्स पर दमदार टारगेट प्राइस बताया है. जिसमें एक अच्छी रैली देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में HDFC Bank, Kotak Bank, ICICI जैसे दिग्गज बैंक शामिल हैं. आइए इन शेयरों के लिए टारगेट जानते हैं.
HDFC बैंक
ब्रोकरेज हाउस ने HDFC बैंक के लिए BUY रेटिंग दी है. साथ ही इसके शेयरों का टारगेट प्राइस 1,945 रुपये प्रति शेयर बताया है. फिलहाल इसके एक शेयर का भाव 1,749.20 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 13,37920 करोड़ रुपये है.
ICICI बैंक
ब्रोकरेज हाउस ने ICICI बैंक BUY रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 1,455 रुपये बताया है. कल बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 1,265.05 रुपये था. इसमें म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी रुचि दिखाते हुए 28.63 फीसदी अपने पास रखी है. वहीं घरेलू निवेशकों के पास इसमें 15.54 फीसदी की हिस्सेदारी है.
इसे भी पढ़ें- DMart पर ब्रोकरेज बुलिश, दिया 5,300 रुपये का टारगेट; आज 15 फीसदी की आई तेजी
AXIS बैंक
AXIS बैंक के लिए ब्रोकरेज ने HOLD रेटिंग दी है. साथ ही इसके शेयरों के लिए 1,335 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है. अभी इसका CMP 1,084 रुपये प्रति शेयर है.
KOTAK महिंद्रा बैंक
KOTAK महिंद्रा बैंक के लिए ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ 2,010 रुपये प्रति शेयर का टारगेट बताया है. कल बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 1,838.65 रुपये बताया है. इसका मार्केट कैप 3,65,655 करोड़ रुपये है. एक साल के रेंज में इसने 1,543 रुपये का लो और 1,942 रुपये का हाई बनाया था.
IndusInd बैंक
इस बैंक के लिए ब्रोकरेज ने खरीदने की सलाह दी है. साथ इसके शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1,495 रुपये प्रति शेयर बताया है. कल बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 997.90 रुपये था. पिछले कुछ महीनों में इसमें बड़ी गिरावट देखी गई है, जिसके बाद अब हल्की रिकवरी दे रहा है.
Federal बैंक
Federal बैंक के लिए ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग दी है. इसके शेयरों के लिए टारेगट प्राइस 235 रुपये प्रति शेयर बताया है. अभी इसकी कीमत 205.25 रुपये है. इसका बुक वैल्यू 135.52 रुपये है. मतलब शेयर अपने बुक वैल्यू के 1.55 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.
SBI
SBI पर ब्रोकरेज काफी बुलिश है. इस शेयर के लिए ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग दी है. साथ ही इसके शेयरों के लिए 1,015 रुपये का टारगेट बताया है. कल बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 793.40 रुपये था.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.