10 दिन में 40 फीसदी उछला ये शेयर, 100 रुपये से कम है कीमत, ब्रोकरेज ने कहा खरीद लें… और आएगी तेजी
Niva Bupa Share Target Price: पिछले 10 ट्रेडिंग सेशन (आज सहित) में से 8 में शेयर ने बढ़त हासिल की है, जिससे 7 अप्रैल के निचले स्तर से 40 फीसदी की बढ़त हुई है. निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस बूपा ग्रुप और फेटल टोन एलएलपी के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है.
Niva Bupa Share Target Price: दलाल स्ट्रीट पर हाल ही में एंट्री करने वाली कंपनी निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयरों ने पिछले कुछ दिनों में जोरदार छलांग लगाई है. बुधवार 23 अप्रैल को निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयरों में 11 फीसदी की तेजी आई. इस उछाल के साथ स्टॉक 17 वीक के हाई लेवल 86.40 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. पिछले 10 ट्रेडिंग सेशन (आज सहित) में से 8 में शेयर ने बढ़त हासिल की है, जिससे 7 अप्रैल के निचले स्तर से 40 फीसदी की बढ़त हुई है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने हाल ही में स्टॉक पर तेजी का अनुमान जारी किया है.
एनालिस्ट का मानना है कि रिटेल ग्राहकों पर कंपनी का ध्यान और इसका एफिशिएंट क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस तेजी से इसकी ग्रोथ को बढ़ावा दे रही है.
टार्गेट प्राइस
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी नई रिपोर्ट में मजबूत ग्रोथ संभावनाओं का हवाला देते हुए स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग दी और 100 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक के रूप में उभरी है, जिसने वित्त वर्ष 22-25 में 34 फीसदी CAGR दर्ज किया है.
रिटेल हेल्थ सेगमेंट में हाई इंक्रीमेंटल मार्केट हिस्सेदारी हासिल की है. मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि यह गति जारी रहेगी. वित्त वर्ष 25-28E के दौरान ग्रॉस रिटेन प्रीमियम (GWP) में 25 फीसदी CAGR का अनुमान है.
कब आया था आईपीओ
निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस बुपा ग्रुप और फेटल टोन एलएलपी के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. कंपनी के शेयरों ने गुरुवार 14 नवंबर 2024 को स्टॉक एक्सचेंजों पर शानदार शुरुआत की थी. NSE पर इसके शेयर 78.14 रुपये पर लिस्ट हुए, जो 74 रुपये के इश्यू प्राइस से 5.5 फीसदी प्रीमियम था. 2,200 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 नवंबर से 11 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.
यह भी पढ़ें: अभी नहीं आएगा LG का IPO, कंपनी को सता रहा ये डर, जानें- कहां बिगड़ी बात