ये चर्चित शेयर 2025 में कर सकते हैं कमाल, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट, IRFC और Suzlon Energy जैसे नाम शामिल

आज आपको कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमेशा चर्चा में रहते हैं. इन शेयरों में लोगों का काफी रुचि होती है. इन शेयरों को लेकर ब्रोकरेज और एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस बताया है. आइए इन शेयरों को विस्तार से जानते हैं.

2025 stocks picks. Image Credit: AI

नये साल के शुरुआत पर आज आपको कुछ ऐसे चर्चित शेयरों के बारे में बताएंगे जो इस साल कमाल कर सकते हैं. इन शेयरों को लेकर ब्रोकरेज बुलिश है या तो एक्सपर्ट. बीते साल में इसमें कुछ शेयरों में तेजी तो कुछ में करेक्शन रहा था. जिसके बाद कहा जा रहा कि इन शेयरों में शानदार तेजी नजर आ सकती है. अगर नये साल में आप भी अपने पोर्टफोलियो को मोडिफाई करना चाहते हैं तो आप चुनिंदा शेयरों के बारे में सोंच सकते हैं. आइए आपको इन शेयरों के बारे में एक-एक कर बताते हैं.

ब्रोकरेज ने बताया IRFC के शेयरों में आएगा उछाल

लक्ष्मीश्री इन्वेस्ट एंड सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने IRFC के शेयर के बारे में बताया कि स्टॉक में प्री बजट पुल बैक देखने को मिल रहा है. स्टॉक का मेजर रजिस्टेंस 160 रुपये पर नजर आ रहा है. अगर स्टॉक इस लेवल से आगे बढ़ जाता है, तो 180 रुपये तक जा सकता है. शुक्रवार को IRFC के शेयर 4.80 फीसदी की तेजी के साथ 158 रुपये पर क्लोज हुए. पिछले पांच दिनों में इस स्टॉक में 6 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.

RVNL में आ सकती है बंपर तेजी

लक्ष्मीश्री इन्वेस्ट एंड सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने RVNL के शेयरों को लेकर बताया कि इस स्टॉक में भी आने वाले समय में तेजी देखने को मिल सकती है. अंशुल जैन ने कहा कि अगर RVNL का स्टॉक 461 रुपये से आगे निकलता है, तो अभी तक की आई गिरावट का 50 फीसदी उछल सकता है. यानी स्टॉक पुल बैक में 522 रुपये पर जा सकता है. बीते दिन RVNL के शेयर ने 461 रुपये के लेवल को पार कर लिया है. स्टॉक शुक्रवार, 6 दिसंबर को 4.79 फीसदी की तेजी के साथ 464.50 रुपये पर क्लोज हुआ. अगर अंशुल जैन के बताए लेवल को देखें, तो स्टॉक में अब और तेजी देखने को मिल सकती है.

TATA MOTORS Target Price

इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश है. LKP सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स के स्टॉक को ‘वैल्यू बाय’ बताया है. घरेलू कमर्शियल वाहन (CV) की डिमांड दूसरी छमाही में बढ़ सकती है और कहा कि हाल ही में लॉन्च की गई गाड़ियों से वृद्धि को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने 970 रुपये का फ्रेश टार्गेट प्राइस सेट किया है. शेयर में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों ही लिहाज से कमजोरी का रुख देखने को मिल रहा है. टाटा मोटर्स के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं.

Suzlon Energy Target Price

सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट ब्रिजेश सिंह ने सुजलॉन के शेयर पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि सुजल़ॉन का चार्ट पॉजिटिव नजर आ रहा है. स्टॉक का 52 वीक का हाई 86 रुपये और इसी लेबल से इसमें प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली थी. इसके बाद स्टॉक ने स्विंग लो 53 रुपये का बनाया. अब एक बार फिर से सुजलॉन के शेयरों में खरीदारी आई है.

Reliance Industries Target Price

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को 1580 रुपये के लक्ष्य मूल्य पर खरीदने की सलाह दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मौजूदा बाजार मूल्य 1311.8 रुपये है। 1973 में निगमित, रिलायंस इंडस्ट्रीज एक लार्ज कैप कंपनी है.

इसे भी पढ़ें- साल 2025 में इन शेयरों पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव, विभिन्न सेक्टर्स की कंपनी शामिल

Adani Enterprises Target Price

अडानी एंटरप्राइस के शेयर की कीमत फिलहाल 2,409 रुपये पर है. ब्रोकरेज फर्म Ventura Securities ने इसका टारगेट प्राइस 3,801 रुपये दिया है. इसका मतलब अगले 24 महीनों में इससे 57.8% का रिटर्न मिलने की संभावना है.

Adani Green Energy Target Price

Trendlyne के मुताबिक, Adani Green Energy का शेयर प्राइस फिलहाल 1,054 रुपये है, इसका टारगेट 1,966.25 रुपये दिया गया है. इसका मतलब इस शेयर से 86.6% के रिटर्न की संभावना है.

NHPC के शेयर में आ सकता है उछाल

NHPC के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में रिकवरी देखने को मिली है. अंशुल जैन ने कहा कि इस स्टॉक में 90.60 रुपये तक की तेजी आ सकती है. इस लेवल के बाद शेयर आगे बढ़ेगा या नहीं ये कहना मुश्किल है. इसलिए अगर आपने NHPC के शेयर खरीद रखे हैं, तो 90.60 रुपये के लेवल पर नजर बनाए रखिए. अगर यहां से रिजेक्शन बनता है, को एग्जीट कर सकते हैं.

HUDCO (Housing & Urban Development Corporation) में देखी जा सकती है तेजी

इस शेयर के लिए बजाज ब्रोकिंग ने टारगेट प्राइस 314 रुपये प्रति शेयर बताया है. इसमें 29 फीसदी की बढ़त की संभावना है. ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी रेंज 238 से 249 रुपये के बीच बताया है. यह कंपनी हाउसिंग और शहरी विकास परियोजनाओं को फाइनेंसिंग प्रदान करती है.

IREDA के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस

IREDA के शेयरों पर आस्था जैन ने कहा कि इस स्टॉक में जो गिरावट है, इसपर बार-बार एक ही अहम लेवल 222 रुपये का आ रहा है. जब तक स्टॉक मौजूदा लेवल से यानी करीब 10 फीसदी तक नहीं उछलता है, तब तक इस स्टॉक में तेजी देखने को नहीं मिल सकती है. हालांकि, नीचे में IREDA के स्टॉक में एक मेजर सपोर्ट देखने को मिल रहा है, जो 188 रुपये के लेवल पर है. इसलिए ये स्टॉक 188 से 200 और 220 के लेवल के बीच घूमता हुआ नजर आ सकता है.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.