Swiggy के शेयरहोल्डर्स के लिए राहत भरी खबर, ब्रोकरेज बोला- इस भाव तक जाएंगे भाव
स्विगी के निवेशकों के लिए ब्रोकरेज की तरह से अच्छी खबर आ रही है. जिसके बाद कल के कमजोर मार्केट के बाद भी इसके शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली थी. ब्रोकरेज ने इसके लिए दमदार टारगेट प्राइस भी बताया है. आइए इसे जानते हैं.
कमजोर बाजार के बावजूद, Swiggy के शेयर की कीमत में 9 जनवरी, गुरुवार को बीएसई पर 6 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई. चार दिनों की गिरावट के बाद, कंपनी के शेयरों ने मजबूती दिखाई और 490.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 505.65 रुपये पर खुले. कारोबार के दौरान यह 520.70 रुपये के इंट्राडे तक पहुंचा, जो 6.12 फीसदी की तेजी दिखाता है. आइए आपको इस तेजी के पीछे की वजह बताते हैं.
Bernstein का Swiggy पर भरोसा
Swiggy के शेयरों में इस तेजी का मुख्य कारण Bernstein की पॉजिटिव रिपोर्ट मानी जा रही है. Bernstein ने Swiggy पर “आउटपरफॉर्म” रेटिंग दी है और इसके लिए 635 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. यह मौजूदा स्तर से लगभग 25 फीसदी ऊपर है.
Bernstein ने Swiggy को भारत की “कंवीनियंस इकॉनमी” का एक बड़ा खिलाड़ी बताया है. साथ ही यह भी बताया कि Swiggy के शेयर करेंट में उचित पर वैल्यूएशन पर हैं और इसमें रेटिंग सुधार की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- Quadrant Future Tek IPO: अलॉटमेंट आज, GMP फिसला, ऐसे चेक करें स्टेटस
सुपर-फास्ट डिलीवरी पर फोकस
Bernstein का मानना है कि Swiggy के तेज डिलीवरी मॉडल पर ध्यान केंद्रित करने से कंपनी को भविष्य में बड़ा फायदा देखने को मिल सकता है. सुपर-फास्ट डिलीवरी सेवाओं के प्रति बढ़ते उपभोक्ता रुझान का लाभ Swiggy को मिलने की उम्मीद है.
डुओपॉली और ग्रोथ की संभावना
फर्म ने भारतीय फूड-डिलीवरी बाजार में डुओपॉली (दो प्रमुख कंपनियों के दबदबे) के बने रहने की संभावना जताई है. Bernstein के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2025-27 के दौरान फूड डिलीवरी के सकल ऑर्डर मूल्य (GOV) में 21 फीसदी की वार्षिक वृद्धि हो सकती है.
Swiggy के शेयरों का प्रदर्शन
बीते कारोबारी दिन Swiggy के शेयरों में 6 फीसदी तक की तेजी देखी गई थी. हालांकि बाद में मुनाफावसूली देखी गई और बाजार बंद होने तक इसके शेयरों का भाव 507.60 रुपये था. शेयर बीते एक हफ्ते में 9 फीसदी तक लुढ़क चुका है. वहीं एक महीने में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है.
Swiggy के शेयरधारकों के लिए राहत भरी खबर
Swiggy के लिए यह तेजी उसके शेयरधारकों के लिए राहत लेकर आई है. चार दिनों की गिरावट के बाद, कंपनी ने न केवल बाजार की कमजोरी के विपरीत तेजी दिखाई है बल्कि अपनी रणनीतिक योजनाओं और बेहतर डिलीवरी मॉडल के जरिए निवेशकों का भरोसा भी बढ़ाया है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.