Closing Bell: फार्मा सेक्टर में तेजी, ऑटो सेक्टर लुढ़का; सेंसेक्स 322 और निफ्टी 82 अंक टूटकर बंद

पिछले तीन महीने से बाजार जिस टैरिफ की दहशत था, उनका ऐलान हो चुका है. मोटे तौर पर देखा जाए, टैरिफ के ऐलान का बाजार पर खास असर नहीं हुआ. टैरिफ से प्रभावित होने वाले ऑटो सेक्टर मे जहां बिकवाली हुई, वहीं फार्मा सेक्टर में तेजी का रुख रहा. मोटे तौर पर बाजार की प्रतिक्रिया मिश्रित और सेक्टर व शेयरों पर आधारित रही.

गिरावट में बंद हुआ बाजार Image Credit: GettyImages

अप्रैल के पहले सप्ताह में बाजार को ट्रंप के टैरिफ का बड़ा झटका लगा, लेकिन इस झटके को बाजार ने बहुत ही सलीके से सह लिया है. गुरुवार 3 मार्च को भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी जहां लाल निशान में बंद हुए. वहीं, कई सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट इंडेक्स हरे निशान में रहे. खासतौर पर फार्मा सेक्टर और स्मॉल कैप शेयरों में तेजी देखने को मिली है.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

गुरुवार को सेंसेक्स बुधवार की क्लोजिंग 76,617.44 अंक से गिरावट के साथ 75,811.86 अंक पर ओपन हुआ. 75,807.55 अंक के इंट्रा डे लो और 76,493.74 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा. दिन के आखिर में 0.42% की गिरावट के साथ 322.08 अंक टूटकर 76,295.36 अकं पर बंद हुआ. इस दौरान पावरग्रिड 4.34 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. जबकि, 3.98 फीसदी गिरावट के साथ TCS टॉप लूजर स्टॉक रहा.

स्रोत: BSE

निफ्टी में कौन गिरा कौन चढ़ा?

गुरुवार को सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी गिरावट के साथ 23,150.30 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 23,145.80 अंक के इंट्रा डे लो और 23,306.50 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा. दिन के आखिर में 0.35% गिरावट के साथ निफ्टी 82.25 अंक टूटकर 23,250.10 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी के 50 में से 21 स्टॉक में तेजी रही, जबकि 29 में गिरावट हुई. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में पावर ग्रिड टॉप गेनर रहा. इसके अलावा टीसीएस टॉप लूजर स्टॉक रहा.

स्रोत: NSE

कैसा रहा ब्रॉड मार्केट का हाल

ब्रॉड मार्केट इंडेक्स का प्रदर्शन मिला जुला रहा. जहां, निफ्टी गिरावट में बंद हुआ, वहीं निफ्टी नेक्स्ट फिफ्टी हल्की तेजी में बंद हुआ. वहीं, मिड और स्मॉल कैप के कई इंडेक्स में तेजी रही, जबकि कई गिरावट में बंद हुए.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्सक्लोजिंगप्रतिशत बदलाव
निफ्टी 10023,833.30-0.29
निफ्टी 20012,901.25-0.21
निफ्टी 50021,243.40-0.1
निफ्टी मिडकैप 5014,659.90-0.04
निफ्टी मिडकैप 10052,162.150.21
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,255.450.58
इंडिया वीआईएक्स13.6-0.89
निफ्टी मिडकैप 15019,238.400.2
निफ्टी स्मॉलकैप 507,804.300.68
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,285.450.7
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40017,823.200.37
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2514,679.450.08
निफ्टी लार्जमिडकैप 25014,797.90-0.04
निफ्टी टोटल मार्केट11,943.75-0.06
निफ्टी माइक्रोकैप 25021,205.901.04
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,094.800.2
स्रोत:NSE

सेक्टोरल इंडेक्स का कैसा रहा हाल?

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो और आईटी में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. वहीं, फार्मा और हेल्थकेयर में तेजी देखने को मिली है. 4.21 फीसदी गिरावट के साथ निफ्टी आईटी टॉप लूजर इंडेक्स रहा.

सेक्टोरल इंडेक्सक्लोजिंगप्रतिशत बदलाव
निफ्टी ऑटो21,164.00-1.14
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5026,458.30-0.03
निफ्टी एफएमसीजी53,806.750.19
निफ्टी आईटी34,757.25-4.21
निफ्टी मीडिया1,534.101.09
निफ्टी मेटल9,005.15-0.82
निफ्टी फार्मा21,423.552.25
निफ्टी पीएसयू बैंक6,423.201.94
निफ्टी प्राइवेट बैंक25,693.200.32
निफ्टी रियल्टी853.8-0.1
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,849.501.98
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स35,759.200.35
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,532.15-0.49
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर41,005.051.83
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक26,293.800.05
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज15,282.051.29
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम8,901.60-3.61
स्रोत: NSE