जगुआर लैंड रोवर डील के बाद उछला टाटा का ये शेयर, 2026 में दौडेंगी स्मार्ट गाड़ियां

आज के कारोबार में इस शेयर में जोरदार तेजी देखी गई है. दरअसल एक डील के बाद शेयर में यह उछाल देखा जा रहा है. इस डील के तहत बनी नई स्मार्ट गाड़ियां 2026 तक सड़कों पर दौड़ने लगेंगी. ये गाड़ियां न केवल स्मार्ट होंगी बल्कि ग्राहकों को एक बेहतर और मॉडर्न ड्राइविंग अनुभव भी देंगी. आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं.

Jaguar Land Rover Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Tata Communications Jaguar Land Rover Deal: मंगलवार, 14 जनवरी को Tata Communications के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखी गई है. शेयर का भाव बढ़कर 1,704.90 रुपये प्रति शेयर हो गई. यह उछाल जगुआर लैंड रोवर (JLR) के साथ Tata Communications की साझेदारी को और मजबूत करने के ऐलान के बाद देखने को मिला. आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं.

JLR के साथ साझेदारी

Tata Communications और JLR मिलकर JLR के कनेक्टेड व्हीकल इकोसिस्टम को और बेहतर बनाएंगे. इसके लिए Tata Communications MOVE™ प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा. इस प्लेटफॉर्म के जरिए JLR की नई सॉफ्टवेयर-डिफाइंड गाड़ियां दुनिया के 120 देशों में कहीं भी कनेक्टेड रहेंगी.

सोर्स- NSE

Tata Communications के शेयरों का प्रदर्शन

आज के कारोबार में Tata Communications के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. दोपहर के 1 बजकर 47 मिनट पर इसके शेयर 2.37 फीसदी की तेजी के साथ 1,670 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. बीते एक हफ्ते में शेयर 9 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है. बीते एक साल में शेयर ने 1,585.55 रुपये का लो और 2,175 रुपये का हाई बनाया था.

इसे भी पढ़ें- कल से खुलेगा Rikhav Securities IPO, GMP 75 फीसदी पार, देती है ट्रेडिंग सुविधा

इस साझेदारी से क्या बदल जाएगा?

स्मार्ट कनेक्टिविटी

JLR की नई इलेक्ट्रिक SUVs, जो इलेक्ट्रिक मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (EMA) पर आधारित होंगी. जिससे आसानी से विभिन्न मोबाइल नेटवर्क्स और ऑपरेटर्स के बीच शिफ्ट कर सकेंगी. जिससे ग्राहक मीडिया स्ट्रीमिंग जैसी व्यक्तिगत सेवाओं का बिना रुकावट आनंद ले सकेंगे.

सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा आसान

गाड़ियों और JLR के बीच सुरक्षित डेटा एक्सचेंज सुनिश्चित किया जाएगा. इसके अलावा सॉफ्टवेयर को अपडेट करना तेज और आसान हो जाएगा. जिस नाते गाड़ियों की मेंटेनेंस लागत कम होगी. साथ ही एडवांस टेक्नोलॉजी सपोर्ट भी मिलेगा.

नई गाड़ियों की लाचिंग कब होगी?

JLR और Tata Communications की इस साझेदारी के तहत बनी नई स्मार्ट गाड़ियां 2026 तक सड़कों पर दौड़ने लगेंगी. ये गाड़ियां न केवल स्मार्ट होंगी बल्कि ग्राहकों को एक बेहतर और मॉडर्न ड्राइविंग अनुभव भी देंगी.

आगे की राह

Tata Communications और JLR की यह साझेदारी गाड़ियों को ज्यादा स्मार्ट, सुरक्षित और कनेक्टेड बनाएगी. इस पहल से न केवल गाड़ियों के परफॉर्मेंस में सुधार होगी वहीं, ग्राहकों की लागत भी कम करेगी. 2026 में लॉन्च होने वाली इन गाड़ियों से इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है. इस तरह की इनोवेशन न केवल कंपनियों के लिए बल्कि ग्राहकों और निवेशकों के लिए भी एक सुनहरा अवसर साबित हो सकती है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.