रॉकेट बना टाटा समूह का ये शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, कंपनी FMCG सेक्टर में बड़ा नाम!

Goldman Sachs की रिपोर्ट ने इस स्टॉक में जान भर दी है. जिसके बाद इसके शेयरों ने तूफानी तेजी देखी गई है. पिछले कुछ दिनों में इसमें गिरावट देखी गई है. हालाकि पिछले 5 साल में शेयर ने 276 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

Tata Consumer Products. Image Credit: Tata Consumer Products website

Tata Consumer Products Share Price Target: बुधवार को Tata Consumer Products Ltd प्रोडक्ट्स के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इसका मुख्य कारण ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs द्वारा स्टॉक की रेटिंग को अपग्रेड करना और इसका प्राइस टारगेट बढ़ाना रहा. कारोबार के दौरान इसके शेयरों में जोरदार वॉल्यूम देखी गई है.

Tata Consumer Products के शेयरों में आई जबरदस्त तेजी

बुधवार को NSE पर Tata Consumer Products के शेयर 8.15 फीसदी की बढ़त के साथ 1,073.15 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गए. हालांकि, हालांकि बाद में हल्की मुनाफावसूली देखी गई और 10 बजकर 44 मिनट पर शेयर 1,063.40 रुपये पर 7.17 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था. बीते एक महीने में शेयर ने 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले एक साल में इसमें 1 फीसदी के आस-पास की मामूली गिरावट देखी गई है. वहीं पिछले 5 साल में 276 फीसदी का रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

Goldman Sachs का अपडेट

Goldman Sachs ने पहले “न्यूट्रल” रेटिंग दी थी, लेकिन अब इसे “खरीदने” (BUY) की सलाह दी है. पहले शेयर का टारगेट 1,040 रुपये प्रति शेयर था, जिसे बढ़ाकर 1,200 रुपये कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि इस सरकारी शेयर में आई बड़ी गिरावट, लेकिन ब्रोकरेज अब भी पॉजिटिव

Tata Consumer Products के ग्रोथ की उम्मीदें

Goldman Sachs का मानना है कि FY25-27 के दौरान Tata Consumer Products की प्रति शेयर आय (EPS) में मजबूत तेजी देखने को मिलेगी.

इसके अलावा, कंपनी की चाय कारोबार में मुनाफे की मार्जिन में सुधार आने की संभावना है. जो कीमतों में बढ़ोतरी से संभव होगा. Tata Consumer Products नए इनोवेशन और डिस्ट्रीब्यूशन चैनल के विस्तार पर भी फोकस कर रही है.

कंपनी के तिमाही नतीजे

हालांकि, हाल ही में कंपनी का समूह मुनाफा 6 फीसदी घटकर 282 करोड़ रुपये रह गया. इसका मुख्य कारण चाय सेगमेंट में महंगाई और हाई इंटरेस्ट रेट रही. इसके अलावा तिमाही आधार पर देखा जाए, तो कंपनी का मुनाफा पिछले तिमाही के 367.2 करोड़ रुपये से 23 फीसदी गिरा है.

बिक्री में बढ़ोतरी

Tetley Tea और Ching’s Secret नूडल्स ब्रांड की मालिक Tata Consumer Products ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 4,444 करोड़ रुपये की आय दर्ज की. जो साल-दर-साल 17 फीसदी की बढ़ोतरी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.